Varun Dhawan ने अपनी फिल्म 'भेड़िया' के प्रमोशन के लिए शेयर किया अजीब पोस्ट

| 18-11-2022 12:27 PM 17
Varun Dhawan shared a funny post for the promotion of his film Bhediya mayapuri

Varun Dhawan  promotion : वरुण धवन (Varun Dhawan) और कीर्ति सेनन (Kriti Sanon)अपनी आने वाली फिल्म  भेड़िए के प्रमोशन में इस समय दोनों सितरें व्यस्त है. हाल ही में उन्होंने अपनी फिल्म के  प्रमोशन के लिए इंदौर शहर गए.वहां पर दोनों स्टार  मिराज सिनेमा में मीडिया से रूबरू हुए.मीडिया से बात करते हुए  वरुण धवन ने बताया कि फिल्म  अरुणाचल प्रदेश के जंगलों में बनाई गई  है. जिसमें हीरो को एक रात भेड़िया काट लेता है और जिसके बाद वो धीरे-धीरे इच्छाधारी भेड़िया बन जाता है. इसके बाद कहानी में कॉमेडी और क्रिएचर है.इस फिल्म को लेकर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट भी शेयर किया इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा,"#भेदिया को देखने  के लिए 1 हफ्ता बचा 
कल से एडवांस बुकिंग खुलेगी "

आपको बता दें कि फिल्म 'भेड़िया'  हिंदी, तमिल, तेलुगु भाषा में 25 नवंबर को  सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म में वरुण धवन और कृति सेनन के साथ अभिषेक बैनर्जी और दीपक डोबरियाल भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. वहीं श्रद्धा कपूर भी ठुमकेश्वरी गाने से फिल्म में कैमियो करती दिखाई देने वाली हैं. 

Varun Dhawan