देखिए सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे की पहली झलक!

| 22-08-2022 4:19 PM 16

सोनम कपूर 20 अगस्त 2022 को मां बन चुकी है. हाल ही में उन्होंने एक प्यारे बेटे को जन्म दिया. इस नन्हे मेहमान की खुशी कपूर और आहूजा दोनों परिवारों में सेलिब्रेट की जा रही है. ऐसे में सोनम की बहन रिया कपूर ने अपने भतीजे की पहली झलक इंस्टाग्राम पर शेयर की है.
 

रिया कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. शेयर की गई तस्वीरों में रिया को उनकी मां सुनीता कपूर और उनके नन्हे भांजे के साथ देखा जा सकता है. हालांकि तस्वीरों  में सोनम के बेबी के चेहरे को इमोजी से छिपाया गया है.  इन फोटोज को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ''रिया मासी ठीक नहीं हैं. मासूमियत बहुत ज्यादा है. ये पल अनरियल है. आई लव यू सोनम कपूर, सबसे बहादुर मां और सबसे प्यारे पिता आनंद आहूजा. विशेष उल्लेख नई नानी" @ kapoor.sunita #mynephew💙 #everydayphenomenal. सोनम कपूर के मां बनने की खुशी सबसे पहले नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. 
 

 

आपको बता दें कि सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने भी नीतू कपूर द्वारा शेयर किए गए पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से साल 2018 में शादी की थी. कुछ महीने पहले सोनम और आनंद ने अपने पहले बच्चे की खुशखबरी सोशल मीडिया पर शेयर की थी.