Kartik Aaryan ने फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 में रूह बाबा की कॉमिक बुक का लुक किया शेयर

| 01-09-2022 4:23 PM 9

कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) फैंस को काफी पंसद आई हैं. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन रुह बाबा के किरदार में नजर आए. यही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन भी किया था. वहीं अब कार्तिक आर्यन बच्चों के लिए एक खुशखबरी लेकर आए हैं. इस खुशी को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया हैं. 

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन फिल्म ‘भूल भुलैया 2’की सफलता के बाद अब इस फिल्म की कॉमिक बुक लेकर आ रहे है. जिसका लुक उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कैप्शन में लिखा कि "रुह बाबा और उनकी कहानियां अब आ गई है. कॉमिक्स की भूल भुलैया में यह मेरे सभी नन्हे फैंस के लिए हैं". इस खबर को सुनकर फैंस काफी खुश नजर आ रहे है. 
 

 

कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो कार्तिक इन दिनों फिल्म 'शहजादा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन कर रहे हैं. इस फिल्म में एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ कार्तिक आर्यन नजर आएंगे.