Happy Childrens Day : Anupamp kher ने बच्चों के साथ मनाया Childrens Day

Childrens Day : अनुपम खेर (Anupamp kher) की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘उंचाई’ बॉक्स ऑफिस पर पर लगातार कमाई कर रही है. इस फिल्म में अनुपम खेर के साथ-साथ अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और बोमन ईरानी भी अहम भूमिका में हैं. फिल्म ‘उंचाई’ को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया है. फिल्म 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. अनुपम खेर ने अपने instagram पर बालदिवस के उपलक्ष में एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “बालदिवस के उपलक्ष में #Kolkata के #DonBoscoAshalaya की 14 बच्चियों को @youngindianskolkata संस्था पहली बार हवाई जहाज़ से मुंबई लेकर आये।मुझसे मिलने @actorprepares में।और ये देखेंगे “ऊँचाई”। बच्चों से मिलकर और उनके सपने सुनकर बहुत अच्छा लगा! प्रभु इनका हर सपना पूरा करें। #HappyChildrensDay #FlightOfFantasy #Uunchai”
यहां देंखे पोस्ट
इस छोटे से वीडियो में अनुपम खेर बच्चों के साथ साथ मिलाते और उन्हें good morning कहते हुए दिखाई दे रहें है. बच्चें उन से मिलकर बेहद खुश नज़र आ रहे हैं.