साउथ की इस फिल्म में Sanjay Dutt बनेंगे खलनायक

| 13-09-2022 1:23 PM 14
sanjay dutt
Source : इंस्टाग्राम sanjay dutt

बॉलीवुड फिल्मों (Bollywood Films) के अभिनेता संजय दत्त  (Sanjay Dutt)  न केवल हीरो की भूमिका के लिए बल्कि खलनायक की भूमिका के लिए भी जाने जाते है. इस साल रिलीज हुई साउथ स्टार यश अभिनीत फिल्म केजीएफ 2  (KGF 2) में संजय दत्त के खलनायक 'अधीरा' (Adheera) की भूमिका को काफी सराहा गया था. अब संजय दत्त से जुड़ी खबर सामने आ रही है कि उन्हें एक बार फिर विलेन का रोल प्ले करने का ऑफर मिला है. जिसके लिए उन्होंने मोटी रकम चार्ज की है.


आपको बता दें कि संजय दत्त को हाल ही में लोकेश कनगराज  (Lokesh Kanagaraj) की फिल्म का ऑफर मिला है. वह इस फिल्म में विलेन का रोल प्ले करने वाले हैं. यश के बाद अब संजय साउथ के बड़े स्टार विजय  (Vijay) के साथ इस फिल्म में नजर आने वाले हैं. वहीं इस परियोजना को अस्थायी रूप से 'थलपति 67' नाम दिया गया है. अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो आने वाले समय में पता ही चल जाएगा.


फिल्म 'केजीएफ 2' (KGF 2) से पहले संजय दत्त कई फिल्मों में नेगेटिव रोल निभाते हुए नजर आ चुके हैं.  शमशेरा, अग्निपथ  और वास्तव जैसी तमाम फिल्मों में संजय दत्त  ने विलेन का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी अलग जगह बनाई है.