Ganesh Chaturthi 2022: Charu Asopa और Rajeev Sen क्यों कर रहे हैं रिश्तों के साथ खिलवाड़?

| 01-09-2022 12:15 PM 13
चारु असोपा और राजीव सेन
Source : इंस्टाग्राम चारु असोपा और राजीव सेन 

चारु असोपा और उनके पति राजीव सेन का फिर से हुआ पैचअप

टीवी एक्ट्रेस चारु असोपा (Charu Asopa) और उनके पति राजीव सेन (Rajeev Sen) के बीच काफी दिनों से अनबन चल रही है। यही नहीं ये  बात तलाक तक पहुंच भी चुकी थी. लेकिन गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) के मौके पर इन दोनों की हैरान कर देने वाली तस्वीरें सामने आई जिसको देखकर हर कोई हैरान  है. 

दरअसल, हाल ही में सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) की भाभी चारु असोपा ने गणेश चतुर्थी 2022 (Ganesh Chaturthi 2022) के मौके पर अपने इंस्टाग्राम  (Instagram) अकाउंट पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने परिवार की कई तस्वीरें भी शेयर की हैं जिनमें चारु के साथ उनकी बेटी नजर आ रही है और बगल में उनके पति राजीव सेन भी बैठे हैं. चारू और राजीव के साथ उनके घर आए गणपति बप्पा भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों में कई लोग चारू और राजीव को एक साथ देखकर खुश नजर आ रहे हैं तो कुछ दुखी नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने चारू और राजीव की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'नाटक खत्म हो गया है. वहीं एक ने लिखा, ड्रामा क्या है समझ नहीं आता. सच कहूं तो कपल का रिश्ता थोड़ा उलझा हुआ है.' , यह जारी रहता है.

 

आपको बता दें कि साल 2019 में शादी करने वाले राजीव सेन और चारु असोपा के बीच दूरियां साल 2020 में ही बढ़ने लगी थीं. चारु राजीव का घर छोड़कर अपने माता-पिता के घर चली गई. हालांकि साल 2021 में बेटी जियाना के जन्म के बाद दोनों ने पैचअप कर लिया, लेकिन साल 2022 की शुरुआत में फिर से दोनों के रिश्ते में कुछ ऐसी दरारें आ गईं कि इनकी शादी की बात तलाक तक पहुंच गई.