Goodbye Release Date: अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना की 'गुडबाय' इस दिन होगी रिलीज

| 03-09-2022 11:44 AM 34

Goodbye Release Date Out: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) स्टारर फिल्म 'गुड बाय' (Goodbye) की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है. फिल्म 07 अक्टूबर 2022 को दुनिया भर में रिलीज होगी. फिल्म में बिग बी और रश्मिका मंदाना के अलावा, नीना गुप्ता (Neena Gupta), पावेल गुलाटी (Pavel Gulati) , एली अविराम (Elli AvrRam), सुनील ग्रोवर(Sunil Grover) और साहिल मेहता (Sahil Mehta) भी मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. आपको बता दें कि बॉलीवुड फिल्म 'गुड बाय' (Bollywood Film) का निर्देशन विकास बहल (Vikas Bahl) ने किया है. वहीं इस फिल्म को एकता कपूर (Ekta Kapoor) और शोभा कपूर (Shobha Kapoor) मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन ने फिल्म 'गुड बाय' की रिलीज डेट का ऐलान करते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा कि, "परिवार का साथ है सबसे ख़ास.
जब कोई नहीं होता पास, तब भी रहता है इनका एहसास #'गुड बाय' 7 अक्टूबर 2022 को आपके आस-पास के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है!
#'गुड बाय'अक्टूबर 7". 
 


आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (South Actress Rashmika Mandanna) बॉलीवुड (B ollywood) में डेब्यू कर रही हैं. फिल्म  'गुड बाय' परिवार और रिश्तों पर आधारित दिल को छू लेने वाली कहानी है. यह फिल्म इमोशन्स से भरपूर होगी, जिसे देखकर दर्शक हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे.