सिद्धार्थ शुक्ला की इस तस्वीर पर शहनाज़ ने ऐसा किया कमेंट कि ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा #SidNaazShines
| 08-06-2020 3:30 AM No Views

सिद्धार्थ की इस तस्वीर पर खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं शहनाज गिल, बोलीं- कोई इतना क्यूट कैसे लग सकता है...
बिग बॉस के 13वें सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल सबसे पॉपुलर जोड़ी रही है। यूं तो ऐसा अकसर ही देखने को मिलता है कि रिएलिटी शोज़ में बनी जोड़ी बाहर आते ही टूट जाती है लेकिन शहनाज़ गिल और सिद्धार्थ शुक्ला की बात ही कुछ अलग है। इस जोड़ी को पसंद करने वालों की अलग ही फैन फोलोइंग है और फैंस इन्हें प्यार से Sidnaz कहते हैं। शहनाज़ गिल तो कई बार कुबूल कर चुकी हैं कि वो सिद्धार्थ से प्यार करती हैं लेकिन सिड हैं कि मानते ही नहीं। वहीं अब एक बार फिर से शहनाज़ ने साबित कर दिया है कि वो सिद्धार्थ शुक्ला की किस कदर दीवानी हैं। शहनाज़ ने सिद्धार्थ शुक्ला की फोटो पर ऐसा कमेंट किया कि वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।सिद्धार्थ शुक्ला ने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर
भले ही रियल लाइफ में ये जोड़ी न बन पाई हो लेकिन आए दिन ये दोनों स्टार सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं। हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वो स्पोर्ट्स जर्सी में दिखाई दे रहे हैं। सिद्धार्थ के बढ़े हुए बाल उन पर काफी सूट कर रहे हैं। सिद्धार्थ की इस तस्वीर पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं।क्या रफ टफ लुक है यार - शहनाज़

Source - Twitter
लेकिन इस तस्वीर पर एक ऐसा भी कमेंट है जिसने सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। और ये कमेंट शहनाज़ गिल ने किया है। शहनाज़ ने लिखा है, 'आज मैं अपने आप को कमेंट करने से नहीं रोक पा रही हूं। कोई इतना क्यूट कैसे लग सकता है। बिग बॉस में तुम मेरी तारीफ किया करते थे। आज मैं कहती हूं- ये कातिलाना आंखें, ये बाल, ये गुलाबी होंठ। क्या रफ टफ लुक है यार...बहुत हॉट'