हिना खान का हॉट लुक आया सामने, बोल्ड अंदाज में दिए कैमरे के सामने पोज

| 15-10-2018 3:30 AM No Views

टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपने लुक को लेकर काफी सुर्खियों में है। हिना खान  अपने हॉट और सेक्सी लुक की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती है। उनकी तस्वीरें अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।

हाल ही में एक बार फिर हिना की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल हीना नें अपना एक  हॉट फोटोशूट करवाया है। उन्होंने अपनी इस फोटोशूट की तस्वीरों को अपने फैंस के साथ अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीरों में हिना ने क्रॉप टॉप के साथ प्लाजो पहना हुआ है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। इसके साथ ही उन्होंने लाइट मेकअप भी किया है। हिना कैमरे के सामने बेहद बोल्द अंदाज में पोज भी देती दिख रही है।  वहीं दुसरी तस्उवीरों में वह ब्नलू कलर की जैक्ट  के साथ शॉर्टस पहने बेहद बोल्ड लुक में नजर आ रही है।  हिना की   इन तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

बात दें की हिना जल्द ही 'कसौटी जिंदगी के 2' में 'कोमोलिका' के रोल के साथ निगेटिव भूमिका में दिखाई देएंगी। जिसकी शूटिंग भी शुरु कर दी गई है। हिना इस किरदार की सिग्नेचर ट्यून के लिए भी अपनी आवाज देंगी। हिना वैंप के किरदार में पहली बार नजर आएंगी।  कुछ दिन पहले'कसौटी जिंदगी के 2'  के रिलीज हुए प्रोमो में हिना खान कोमोलिका के किरदार में कमर मटकते हुए दिखाई दी थी।