वेब सीरीज 'इश्क आज कल' में फराज और अमायरा की बढ़ी नजदीकियां

| 19-07-2019 3:30 AM 66

'इश्क़ आज कल' वेब सीरीज के किरदार फ़राज़ और अमायरा (पारस कलनावत और शगुन जैसवाल) शूटिंग के दौरान नज़दीक आ रहे हैं। वेब सीरीज में दोनों में प्यार हो रहा है। शूटिंग के दौरान सारे लोग एक परिवार की तरह काम करते हैं। इस सीरीज का निर्माण किया है क्रिएटिव ऑय लिमिटेड के धीरज कुमार ,ज़ूबी कोचर और सुनील गुप्ता। ये सीरीज ज़ी 5 पर दिखाया जा रहा है और लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।

वेब सीरीज