दीपिका कक्कड़ - शादी का अर्थ करियर खत्म होना नहीं होता
| 22-10-2019 3:30 AM No Views

अभिनेत्री दीपिका कक्कर इब्राहीम अपने शो 'ससुराल सिमर का' के को स्टार शोएब इब्राहिम के साथ शादी करके बहुत खुश हैं। वो कहती हैं, 'शादी वो वजह नहीं होनी चाहिए जिस वजह से लोग अपने सपनों को छोड़ दे या अपने कैरियर को खत्म कर लें। बल्कि शादी एक इंसान को अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रोत्साहित करने का नाम होना चाहिए।
मैं खुद को बहुत खुशकिस्मत समझती हूं कि मुझे काम और अपने निजी जीवन के बीच बैलेंस बनाने में कोई दिक्कत नहीं होती है। मेरी शादी को 2 साल हो चुके हैं और यह सब इतना आसान मेरे पति, मेरी ननद सबा और अम्मी के सपोर्ट की वजह से ही है।
मेरा परिवार हमेशा मेरी ताकत रहा है और आज मैं जो कुछ भी हूं अपने परिवार की वजह से ही हूँ.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.