Avneet Kaur Trolled: ‘बेशर्म रंग’ गाने पर बिखेरी अदाएं, सोशल मीडिया पर क्यों भड़के लोग ?

| 12-01-2023 11:03 AM 21
Avneet Kaur Trolled: Her performance on the song 'Besharam Rang', why people got angry on social media?
Source : Mayapuri Avneet Kaur Trolled: Her performance on the song 'Besharam Rang', why people got angry on social media?    

टीवी और इंटरटेंट पर हमेशा छाई रहने वाली मशहूर एक्ट्रेस अवनीत कौर टीवी पर एक लम्बे समय से काम कर रही हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है जिसमें यंग यूथ उन्हें फॉलो करता है. आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी ग्लैमरस तस्वीरों को भी लोग काफी पसंद करते हैं.

अवनीत कौर पर क्यों भड़के सोशल मीडिया यूज़र्स 

लेकिन, कई बार अवनीत को हद से ज्यादा अपनी  बोल्डनेस दिखाना भी महंगा पड़ जाता है. उन्हें कई बार ट्रोलर्स के द्वारा उनके आउटफिट्स के लिए बुरी तरह ट्रोल भी किया जाता है. हाल ही की बात करें तो, एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक ऐसा वीडियो शेयर किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोग उनके इस पोस्ट से भड़के हुए दिख रहे हैं और अब एक्ट्रेस को बहुत बुरी तरह ऑनलाइन ट्रोल किया जा रहा है.

Avneet Kaur raising temperature on social media
Avneet-Kaur- in Black Dress

हॉट अंदाज़ में अवनीत ने लगाई इंटरनेट पर आग 

दरअसल, अवनीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना जो वीडियो शेयर किया है उसमें अवनीत फिल्म ‘पठान’ के विवादित गाने ‘बेशर्म रंग’ पर अपना जलवा बिखेरती नज़र आ रही हैं. स्विमिंग पूल के किनारे अपनी अदाओं से अवनीत ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है. एक्ट्रेस इस वीडियो में बेहद की अलग और हॉट अंदाज़ में नज़र आ रही हैं. वह ब्लैक मोनोकिनी और ब्लैक गॉगल्स में बहुत ग्लैमरस लग रही हैं. अवनीत कौर का ये रूप देखकर उनके फैंस उनके दीवाने हो गए हैं और उनकी इस वीडियो से नज़रे नहीं हटा पा रहे हैं. वहीं, कुछ लोग उन्हें काफी भला बुरा कहते भी दिख रहे हैं.

ट्रोलर्स ने किए भड़के हुए कमेंट 

एक यूजर ने उनकी वीडियो पर कमेंट करते हुए कहा, “कहां जा रहा आजकल का यूथ? ये बच्ची क्या सीख दे रही है अपने फॉलोअर्स को.” वही दूसरे यूजर ने कहा, “अगर वह इसके साथ ठीक है तो ठीक है, लेकिन प्रॉब्लम ये है कि उसके ऑडियंस ज्यादातर इंडियंस हैं, जिन्होंने उनको बचपन से ट्रेडिशनल कपड़ों में देखा है, इसलिए ये स्वीकार करना मुश्किल है.”