एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट किया डीएक्टिवेट, सिंगल मदर होने पर लोग कर रहे थे ट्रोल

| 09-05-2020 3:30 AM No Views

सिंगल मदर होने पर चाहत खन्ना को किया गया ट्रोल , एक्ट्रेस ने किया अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट

टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना (Chahatt Khanna) ने अब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट डीएक्टिवेट कर दिया है। एक्ट्रेस ने कुछ हफ्ते पहले बॉलीवुड सिंगर मीका सिंह के साथ अपने क्‍वारंटीन वाले पोस्ट के लिए सुर्खियां बटोरी थीं। लॉकडाउन में इन दिनों वह अपने बच्चों के साथ समय बिता रही हैं और सोशल मीडिया पर अपने निजी जीवन की झलकियां भी साझा कर रही थीं। हाल ही में उन्‍हें बेटी ज़ोहर और अमायरा की सिंगल मदर बनने के लिए जमकर ट्रोल किया गया। इसके बाद उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम छोड़ने का फैसला किया।

इंस्टाग्राम छोड़ने से पहले ट्रोलर को दिया जवाब

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट किया डीएक्टिवेट, सिंगल मदर होने पर लोग कर रहे थे ट्रोल

Source - Timesofindia

उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम छोड़ने से पहले अपने आखिरी पोस्‍ट में नाराजगी भी जाहिर की है। चाहत खन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम स्‍टोरी में लिखा,' नहीं, मैं भाग नहीं रही हूं, बस कुछ दिनों के लिए काम में व्यस्त रहूंगी। हां, मेरी टीम तस्वीरें पोस्ट करती रहेगी, पर मैं नहीं।' उन्‍होंने अपनी इंस्टाग्राम स्‍टोरी पर लिखा , ''कुछ लोगों को मुंहतोड़ जवाब देना बहुत जरूरी था। हम जरा डिप्रेशन में क्‍या गये, उनको लगा कि हम मर गये, ना! पिक्‍चर तो अभी स्‍टोरी लाइन में ही है मेरे दोस्‍त, मेरी मां ने हमेशा मुझे सिखाया है डरना नहीं, लड़ना है और मुंहतोड़ जवाब देना है। लेकिन उनको भी प्‍यार और रोशनी, वो भी दोस्‍त ही थे कभी किसी जमाने में। '

तुम्‍हारी बीमारी का क्‍या होगा

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट किया डीएक्टिवेट, सिंगल मदर होने पर लोग कर रहे थे ट्रोल

Source - Instagram

चाहत खन्‍ना ने एक और स्‍टोरी में लिखा,' जिसने कभी जीवन में प्यार, bf या परिवार नहीं पाया, बच्चों के बारे में भूल जाते हैं, वे कभी नहीं समझ पाएंगे कि बच्चे एक आशीर्वाद हैं। उनका लक्ष्य सिर्फ एक महिला को नीचा दिखाने का है। खुदा उनको ही बच्‍चों से नवाज़ता है जिनकी हैसियत और किस्‍मत होती है। मैं तो फिर भी ठीक हो जाऊंगी, तुम्‍हारी बीमारी का क्‍या होगा।'

मीका सिंह और मैं सिर्फ अच्छे दोस्त हैं

एक्ट्रेस चाहत खन्ना ने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट किया डीएक्टिवेट, सिंगल मदर होने पर लोग कर रहे थे ट्रोल

Source - Rediff

हाल ही में एक इंटरव्यू में चाहत खन्‍ना ने सिंगर मीका सिंह के साथ डेटिंग की अफवाह पर बयान दिया था। दरअसल सोशल मीडिया पर दोनों की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं जिसके बाद ऐसा कहा जाने लगा कि दोनों एकदूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि अभिनेत्री ने स्पष्ट किया कि दोनों अच्छे दोस्त हैं और साथ में एक संगीत वीडियो पर काम कर रहे हैं। वे डेटिंग नहीं कर रहे हैं। बता दें कि चाहत ने साल 2006 में शादी की थी, लेकिन शादी के 7 महीने बाद ही वह अपने पति से अलग हो गईं। उन्‍होंने पति पर यौन और मानसिक शोषण का आरोप लगाया था। फिर उन्होंने साल 2013 में शादी की थी और इस शादी से उनकी 2 बेटियां हैं। लेकिन चाहत की ये शादी भी नहीं चल पाई और साल 2018 में चाहत ने पति से अलग होने का फैसला लिया। और पढ़ेंः सुभाष घई की खलनायक 2 में होंगे दो विलेन..जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त का ऐसा होगा रोल