मुंबई में हुई भोजपुरी फिल्म 'हल्फा मचाके गईल' की स्पेशल स्क्रीनिंग  

| 28-05-2018 3:30 AM No Views

दमदार अभिनेता राघव नैय्यर की पहली भोजपुरी फ़िल्म 'हल्फा मचाके गईल' की स्पेशल स्क्रीनिंग मुम्बई के अंधेरी स्थित नवरंग सिनेमाहाल में की गयी। दर्शको के साथ इस फ़िल्म को देखने सिनेमा हॉल में मौजूद थे स्टार जोड़ी राघव नैय्यर और शिप्रा गौर तथा अपने समय के चर्चित खलनायक रंजीत, अलीखान,कोरियोग्राफर पप्पू खन्ना,अभिनेता अनूप अरोड़ा और इस फ़िल्म के निर्माता रमेश नैय्यर। भारी मीडिया के जमावड़े के बीच  अभिनेता रंजीत सहित राघव ने फ़िल्म के संवाद सुनाए। मीडिया को इंटरव्यू दिया। राघव के साथ दर्शको ने सेल्फी भी ली। फ़िल्म की पूरी टीम ने प्रेस के सवालों का जवाब दिया। स्टील फोटोग्राफरों ने ग्रुप फोटो लिए। राघव और शिप्रा के पोज फोटो लिए गए। आरएन प्रोडक्शन के बैनर तहत बनी इस फिल्म के मुंबई में दर्शकों की पसंद पर खरा उतरने के बाद अब यह फिल्म बिहार और झारखंड में एक जून से प्रर्दशित की जायेगी।

प्रिया बिस्कीट प्रस्तुत 'हल्फा मचाके गईल' का निर्माण निर्माता रमेश नैय्यर, पवन कुमार और हरीश कुमार ने किया है। फिल्म के कैमरामैन हैं प्रमोद पांडे,कला निर्देशक नजीर शेख, गीतकार सुमीत चंद्रवंशी, अजीत मंडल, अजय बच्चन और अरविन्द तिवारी हैं।   दमदार अभिनेता और पावरपैक्ड एक्टर राघव नय्यर और बला की खूबसूरत शिप्रागौर के साथ ही फिल्म के अन्य कलाकारों में मनोज सिंह टाईगर,समर्थ चतुर्वेदी,  अनुप अरोड़ा, संतोष पहलवान, पल्लवी कोली, माही सिंह, नीलम पांडे,सुरज भारद्वाज, सुभाष चंद्र यादव। फिल्म का संगीत दिया है अविनाश झा घुंघरू ने। संपादन किया है जितेन्द्र सिंह जीतू ने। सितारोंको नचाया हैपप्पू खन्ना तथा मंगेश ने और मारधाड़ निर्देशक हैं दिलीप यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर रवि बल हैं। आरएन इंवेंट एंड प्रोडक्शन फिल्म्स की इस भोजपुरी फिल्म हलफा मचाके गईल में  एक खाश गाना  भी है जिससे टीवी स्टार सारा खान, रंजीत, प्रेम चोपड़ा, रजा मुराद, एहसान कुरैशी, सुनील  पाल, संभावना सेठ सहित ब्रिजेलियन एक्ट्रेश ब्रुना अब्दुल्लाह ने अपना डांस स्टेप दिखाया। इस गाने में भोजपुरी खलनायक अवधेश मिश्रा, कामेडियन मनोज टाईगर, बिरबल सहित बॉलीवुड की टॉप 5 मॉडल और अन्य टीवी सितारों सहित फिल्म के नायक राघव नय्यर और नायिका शिप्रा गौर  नजर आयेंगी। इस फिल्म में पायल रोहतगी और संभावना सेठ का भी खास गाना लोगों को देखने को मिल रहा है। इस फ़िल्म को मुम्बई में दर्शक खूब पसंद कर रहे है  और राघव नय्यर को हिंदी और भोजपुरी के स्टारों ने बधाई दी है।

<caption style='caption-side:bottom'> Raghav Nayyar, Shipra Gaur, Ranjeet, Ali Khan, Pappu Khanna, Ramesh Nayyar</caption> <caption style='caption-side:bottom'> Raghav Nayyar, Shipra Gaur, Ranjeet, Pappu Khanna, Ali Khan</caption> <caption style='caption-side:bottom'> Raghav Nayyar, Shipra Gaur, Ranjeet, Ali Khan, Pappu Khanna, Ramesh Nayyar</caption> <caption style='caption-side:bottom'> Raghav Nayyar, Ranjeet, Shipra Gaur, Ali Khan, Pappu Khanna, Ramesh Nayyar</caption> <caption style='caption-side:bottom'> Raghav Nayyar, Shipra Gaur</caption>