Indian Idol 13 Promo: आखिर किस वजह से Neha Kakkar ने किया ऑडिशन राउंड में अपने दोस्त को जज करने से इनकार?

| 10-09-2022 5:21 PM 25
Neha Kakkar
Source : यूट्यूब Neha Kakkar 

Indian Idol 13 Latest Promo 

सोनी टीवी (Sony TV) अपने सिंगिंग रियलिटी शो (Singing Reality Show) 'इंडियन आइडल 13' (Indian Idol 13) के एक नए सीज़न के साथ अपने संगीत-प्रेमी दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए पूरी तरह तैयार है. ऐसे में एक बार फिर  इस सिंगिंग शो को नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar), हिमेश रेशमिया ( Himesh Reshammiya)और विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) जज करते हुए नजर आएंगे. वहीं मेकर्स ने शो का प्रोमो जारी किया हैं जिसमें दिखाया गया है कि इस बार शो में नेहा कक्कड़ का पुराना दोस्त ऑडिशन देते हुए नजर आने वाले हैं. 

सोनी टीवी के (Sony Entertainment Television) मेकर्स द्वारा शेयर किए गए नेहा कक्कड़ ये कहती हुई नजर आ रही हैं कि "मुझसे पहले विनीत सिंह (Vineet Singh) आया था शो पर और वो उस शो का स्टार बना था. तुम मेरे हुए सीनियर ना, मैं आज जज नहीं कर सकती". इसके बाद विनीत करते हैं कि "आज नेहा इस लेवल पर अपनी मेहनत से आई है. मैं चाहता हूं कि नेहा भी मुझे जज करे". इसके बाद नेहा कक्कड़ ने उसे गाने के लिए कहा, "विनीत, तू गा दे". ये प्रोमो सबको भावुक कर देने वाला था. 

नीचे देखिए शो का प्रोमो
 

Neha Kakkar Refuses To Judge Vineet! | Indian Idol Season 13 | Tomorrow | Sat - Sun At 8 PM