मेकर्स ने Big Boss 16 का BTS वीडियो किया जारी

| 13-09-2022 5:16 PM 26
Bigg Boss 16
Source : गूगल Bigg Boss 16

टेलीविजन का सबसे चर्चित शो 'बिग बॉस 16' (Big Boss 16) बहुत जल्द आने वाला है. यहां तक कि शो के मेकर्स ने 'बिग बॉस 16' का प्रोमो (Big Boss 16 Promo) भी जारी कर दिया है. जिसके चलते यह शो खूब सुर्खियां बटोर रहा है. अब मेकर्स ने शो का BTS वीडियो भी शेयर किया है. इस BTS वीडियो में सलमान खान कहते नजर आ रहे हैं कि खेल का एक ही रुल है कि इसमें कोई रुल नहीं है. ऐसे में फैंस शो को लेकर काफी एक्साइटेड हैं.

नीचे देखिए बिग बॉस 16  का  BTS वीडियो

नीचे देखिए बिग बॉस 16  का  प्रोमो वीडियो
 

बिग बॉस 16 में नजर आ सकते हैं ये कंटेस्टेंट

आपको बता दें कि 'बिग बॉस 16' में मुनव्वर फारूकी, मिस्टर फैजू, जन्नत जुबैर, मुनमुन दत्ता, जैद दरबार, बसीर अली, आरुषि दत्ता, केविन अल्मा सिफर, कैट क्रिश्चियन और जय दुधाने के नजर आने के कयास लगाए जा रहे हैं. लेकिन शो में कौन-कौन से कंटेस्टेंट हिस्सा लेते है यो तो आने वाले समय में मालूम चल ही जाएगा.