Bigg Boss 15: कैप्टेंसी के दावेदार बनने के लिए प्रतीक ने नहीं छोड़ी जीद

| 29-10-2021 3:30 AM No Views

बिग बॉस 15 में एक बार फिर से पूरा घर प्रतीक के खिलाफ हो गया है। बीते दिन टेलीकास्ट हुए एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट को दो ऐसे दावेदार चुनने का मौका दिया जिसे वो आपस में भिड़ते देखना चाहते हैं। बिग बॉस ने सभी को कुछ घंटों का वक्त दिया ताकि वो आपसी सहमती से फैसला कर सके।Bigg Boss 15: कैप्टेंसी के दावेदार बनने के लिए प्रतीक ने नहीं छोड़ी जीदइस दौरान सभी दो कंटेस्टेंट का नाम ले रहे थे कि तभी प्रतीक बोल पड़ा कि मैं कैप्टनसी टास्क का हिस्सा बनुंगा। एक कंटेस्टेंट में ही रहूँगा। हालांकि बाकी घरवाले ये चाहते थे कि विशाल और जय आपस में भीड़े। प्रतीक को कई लोगों ने मनाने की कोशिश की लेकिन वो मानने को बिलकुल भी तैयार नहीं थे।Bigg Boss 15: कैप्टेंसी के दावेदार बनने के लिए प्रतीक ने नहीं छोड़ी जीदइधर बाकी कंटेस्टेंट भी अपनी बात से पीछे नहीं हटना चाहते थे। उनका मानना था कि प्रतीक की जीद को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा। उससे हारकर यहाँ कोई अपना फैसला नहीं बदलेगा। वो इस हफ्ते घर का कैप्टन नहीं बनेगा।Bigg Boss 15: कैप्टेंसी के दावेदार बनने के लिए प्रतीक ने नहीं छोड़ी जीदकरण कुंद्रा का कहना था कि पहले हफ्ते में जंगलवासियों ने शमिता को कैप्टन बनाया। दूसरे में निशांत को लेकिन तीसरे में प्रतीक को वो कैप्टन बनने नहीं देना चाहते थे। अब बाकी लोगों को पहले मौका मिलेगा, फिर प्रतीक की बारी आएगी।Bigg Boss 15: कैप्टेंसी के दावेदार बनने के लिए प्रतीक ने नहीं छोड़ी जीदअंत में किसी की सहमती नहीं होती है और टास्क को शुरू होने से पहले ही रद्द कर दिया जाता है। साथ ही बिग बॉस ये भी अनाउंस करते हैं कि इस हफ्ते घर में कोई कैप्टन नहीं होगा।Bigg Boss 15: कैप्टेंसी के दावेदार बनने के लिए प्रतीक ने नहीं छोड़ी जीद