Bigg Boss 15: निशांत का राजीव पर फूटा गुस्सा, माइशा को लेकर राजीव ने कही ये बात

| 28-10-2021 3:30 AM No Views

बिग बॉस 15 के राजीव के आने के बाद से निशांत और माइशा के रिश्ते पर असर पड़ रहा है। बीते दिन दिखाए गए एपिसोड में राजीव और निशांत के बीच लड़ाई होती है इसका कारण ये था कि राजीव ने निशांत को ये कहा था कि माइशा उसका इस्तमाल कर रही है। कारण केवल यहीं नहीं होता है, दरअसल माइशा को अन्य कंटेस्टेंट ये कहकर परेशान कर रहे थे कि राजीव उसका सौतन है।Bigg Boss 15: निशांत का राजीव पर फूटा गुस्सा, माइशा को लेकर राजीव ने कही ये बातइस वजह से निशांत की इमेज खराब हो रही थी। इसी बात को साफ करने वो राजीव के पास जाता है। बात बिगर जाती है और दोनों में लड़ाई होती है।Bigg Boss 15: निशांत का राजीव पर फूटा गुस्सा, माइशा को लेकर राजीव ने कही ये बातराजीव कहता है कि “मैं जानता हूँ कि मैं और निशांत कितने क्लोज हैं।” निशांत कहता है कि “इस तरह की लाइन गलत साउंड करती है। इसका इस्तमाल मत करो।”Bigg Boss 15: निशांत का राजीव पर फूटा गुस्सा, माइशा को लेकर राजीव ने कही ये बातइन सबके बाद राजीव, शमिता से कहता है कि वो इस शो पर निशांत से बात नहीं करेगा। इसके बाद निशांत, शमिता से बात करने आता है और कहता है कि- “मेरा 8 साल का रिलेशन था, ब्रेकअप के बाद मेरी राजीव ने मुझे संभाला था। उसने मुझे दो साल तक हेल्प की थी। वो मेरा बहुत अच्छा दोस्त है लेकिन माइशा मेरी गर्लफ्रेंड है।”Bigg Boss 15: निशांत का राजीव पर फूटा गुस्सा, माइशा को लेकर राजीव ने कही ये बातशमिता भी राजीव को समझाती है कि वो उसके प्रसनल लाइफ पर कुछ न बोले।Bigg Boss 15: निशांत का राजीव पर फूटा गुस्सा, माइशा को लेकर राजीव ने कही ये बातइन सभी के अलावा कैप्टनसी टास्क के दौरान दूसरी टीम ने पहली टीम को उनकी सीट पर से उठाने की बहुत कोशिश की। इस दौरान उन्होंने राजीव को कमजोर समझकर टारगेट किया था, लेकिन राजीव अपने सीट से नहीं हिला। राजीव के हिम्मत की सभी ने सराहना ही और प्रतीक ने कहा कि अगर वो टास्क जीत जाते हैं तो राजीव ही कैप्टन बनेंगे।