मुंबई में हुई वेब सीरीज ‘जिंदाबाद’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस

| 31-08-2018 3:30 AM No Views

मुंबई में विक्रम भट्ट की वेब सीरीज जिंदाबाद की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जहाँ मीडिया ने सना शेख से उनके वेब सीरीज के लिए इंटरव्यू लिया. आपको बता दें की विक्रम भट्ट की वेब सीरीज 'जिंदाबाद' 5 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है. इस सीरीज का ट्रेलर हाल ही में लॉन्च कर दिया गया है. ट्रेलर के मुताबिक साना खान, विक्रम भट्ट, अनिरुद्ध डेव और सनाया ईरानी जैसे कलाकार वेब सीरीज में नजर आने वाले हैं. यह वेब सीरीज भारत में हुए आतंकी हमले के रिवेंज को लेकर बनी कहानी के ऊपर पर बनाई गई है.

साना खान के कैरेक्टर के मोटिव को लेकर ट्रेलर में ज्यादा कुछ साफ नहीं किया गया

जिसमें बतौर अभिनेता विक्रम भट्ट पाकिस्तानी आकंवादियों से इस हमले का बदला लेते हुए नजर आने वाले हैं. ट्रेलर के अंदर सनाया और विक्रम के कैरेक्टर में किसी तरह का लिंक दिखाया गया. ट्रेलर में साना खान का हृदय परिवर्तन होते हुए दिखाया गया है जो एक वक्त के अपने पुराने पाकिस्तान (जिन्ना वाले) के लिए लड़ती दिखाई देती हैं. साना खान के कैरेक्टर के मोटिव को लेकर ट्रेलर में ज्यादा कुछ साफ नहीं किया गया है.

<caption style='caption-side:bottom'>Sana Khan Sana Khan</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Sana Khan Sana Khan</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Sana Khan Sana Khan</caption>Sana Khan