मुंबई में सलमान खान ने लॉन्च किया फिल्म नोटबुक का ट्रेलर
मुंबई में सलमान खान ने लॉन्च किया फिल्म नोटबुक का ट्रेलर
| 22-02-2019 4:30 AM No Views
मुंबई में सलमान खान ने लॉन्च किया फिल्म नोटबुक का ट्रेलर जहाँ फिल्म की कास्ट से ज़हीर इकबाल, प्रनुतन, मोहनीश बहल और बच्चे शामिल हुए. आपको बता दें की नोटबुक एक रोमांस ड्रामा है, जिसका निर्देशन नितिन कक्कड़ और निर्माण एसके ऍफ़ के तहत सलमान खान मुराद खेतनी और अश्विन वर्डे कर रहे हैं। फिल्म से जहीर इकबाल और प्रनूतन बहल हिंदी सिनेमा में कदम रखने जा रहे हैं। आपको बता दें की फिल्म नोटबुक 29 मार्च को रिलीज़ होगी.