मेलांज ऑफ ह्यूज़ फ्री व्हील ने मनाया ग्राण्ड फिनाले का जश्न

| 15-10-2018 3:30 AM No Views

फैशन डिज़ाइन काउन्सिल ऑफ इण्डिया ने 10 से 13 अक्टूबर के बीच जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में नेक्सा स्प्रिंग समर 19 के सहयोग से लोट्स मेकअप इण्डिया फैशन वीक के ग्राण्ड फिनाले का आयोजन किया। आखिरी दिन रेनबो शो के माध्यम से भारतीय सर्वोच्च न्यायाल के ऐतिहासिक लेख 377 के फैसले को श्रृंद्धांजली दी गई।

<caption style='caption-side:bottom'>Collection by Manish Malhotra Collection by Manish Malhotra</caption>

देश भर से तकरीबन 40 डिज़ाइनरों ने समाज के विभिन्न वर्गों में समानता का प्रतिनिधित्व करते हुए कार्यक्रम में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले डिज़ाइनरों में शामिल थे- अभिषेक गुप्ता, अब्राहम एवं ठाकुर, अल्पना नीरज, एएमःपीएम; अमित अग्रवाल, अनाविला, अर्जुन खन्ना, अर्जुन सलूजा, आशीष एन सोनी, अस्तु, देव आर निल, ध्रुव कपूर, गौरव गुप्ता, ह्युम, इकाई बाय रागिनी आहुजा, किरण उत्तम घोष, कोमल सूद, मनीष मल्होत्रा, मनोविराज खोसला, मिनाह रेनू टंडन, नम्रता, जोशीपुरा, नंदिता बासु, निलित बाल चैहान, पंकज और निधी, पायल जैन, पूनम भगत, रबानी और रखा, राघवेन्द्र राठौड़, राहुल मिश्रा, राजेश प्रताप सिंह, रिमझिम दादू, रीना ढाका, समंत चैहान, शिवन और नरेश, सिद्धार्थ टाईटलर, सुनीत वर्मा, वरूण बहल, विनीत बहल, विवेक करूणाकरण और वेंडेल रॉडरिक्स।

<caption style='caption-side:bottom'>Models showcasing Rainbow collection at LMIFW SS Models showcasing Rainbow collection at LMIFW SS'19</caption>

हर डिज़ाइनर ने अपने एक मॉडल को रेनबो थीम में सजाकर रैम्प पर उतारा। सैन फ्रांसिस्को के कलाकार गिलबर्ट बेकर ने छह स्ट्राइप्स- लाल, नारंगी, पीली, हरी, नीली और बैंगनी के माध्यम से विविधता और शांति का संदेश दिया।

<caption style='caption-side:bottom'> Huma Qureshi Huma Qureshi</caption>

‘‘हम डिज़इरों को प्रयोग करने का अवसर देना चाहते हैं। यह अपने आप में गरिमा, गोपनीयता की जीत है, एक मूल अधिकार है। हमें खुशी है कि हमारे टाइटल स्पाॅन्सर लोटर मेकअप इस ग्राण्ड फिनाले को अपना समर्थन दे रहे हैं।’’ सुनील सेठी, एफडीसीआई प्रेज़ीडेन्ट ने कहा।

<caption style='caption-side:bottom'>Collection by Amit Aggarwal Collection by Amit Aggarwal</caption>

श्री नितिन पास्सी, डायरेक्टर, लोटस हर्बल्स प्रा लिमिटेड ने कहा, ‘‘लोटस मेक अप इण्डिया फैशन वीक के प्रेज़ेन्टिंग पार्टनर के रूप में हमें खुशी है कि हम ग्राण्ड फिनाले का आयोजन कर रहे हैं, यह एक अनूठा शो है और भारत में सही मायनों में हमारे लिए यह साल ऐतिहासिक है। देश के सर्वश्रेष्ठ डिज़ाइनों को एक ही मंच पर लाने का माध्यम इससे बेहतर कोई और नहीं हो सकता। लोटस मेकअप इसी ऐतिहासिक उपलब्धि का जश्न मना रहा है।’’

<caption style='caption-side:bottom'>Mr. Sunil Sethi, President FDCI with the designers at the Finale LMIFW SS Mr. Sunil Sethi, President FDCI with the designers at the Finale LMIFW SS'19</caption> <caption style='caption-side:bottom'>Collection by Pankaj & Nidhi Collection by Pankaj & Nidhi</caption>