एकता कपूर के होली बैश में शामिल हुए टीवी के तमाम सितारे
एकता कपूर के होली बैश में शामिल हुए टीवी के तमाम सितारे
| 22-03-2019 4:30 AM No Views
एकता कपूर के होली बैश से बड़ी कोई पार्टी हो ही नहीं सकती. एकता की होली पार्टी में टीवी की दुनिया के सभी जानेमाने सितारों को शिरकत करते हुए देखा गया. कसौटी के को-स्टार पार्थ समथान, एरिका फर्नांडीस, शुभवी चोकसी और पूजा बनर्जी पार्टी में धमाल मचाते देखा गया. इसके पार्टी में एकता के खास दोस्त विकास गुप्ता कसौटी टीम के साथ मस्ती करते हुए दिखे. उर्वशी ढोलकिया, करिश्मा तन्ना, अदा खान, धीरज धूपर, निया शर्मा, किश्वर मर्चेंट, ज़ैन इमाम, विशाल ए सिंह, पूजा बनर्जी, प्रियंवदा कांत, रोहित वर्मा और शुभवी इस होली बैश में नजर आये.