मुंबई में आनंद पंडित ने रखी फिल्म टोटल धमाल की स्पेशल स्क्रीनिंग

| 23-02-2019 4:30 AM No Views

मुंबई में आनंद पंडित ने पीवीआर जुहू में फिल्म टोटल धमाल की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की जिसमे फिल्म के डायरेक्टर इंदर कुमार, जावेद जाफरी शामिल हुए साथ ही तीनो ने मिलकर केक भी काटा आपको बता दें की टोटल धमाल सिनेमाघरों में लग चुकी है और साथ टोटल धमाल फिल्म रिलीज होने साथ ही बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स पाते हुए पहले दिन शानदार कलेक्शन की है. अजय देवगन, अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित की कॉमेडी फिल्म 'टोटल धमाल' देखने के बाद दर्शक सिनेमाघरों से निकलने पर हंस-हंस बोल रहे हैं कि फिल्म तो बहुत मजेदार है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन करीब 16 करोड़ रुपए का कारोबार किया है

<caption style='caption-side:bottom'>मुंबई में आनंद पंडित ने रखी फिल्म टोटल धमाल की स्पेशल स्क्रीनिंग Anand Pandit, Javed Jaffrey, Indra Kumar</caption> <caption style='caption-side:bottom'>मुंबई में आनंद पंडित ने रखी फिल्म टोटल धमाल की स्पेशल स्क्रीनिंग Anand Pandit, Javed Jaffrey, Indra Kumar</caption> <caption style='caption-side:bottom'>मुंबई में आनंद पंडित ने रखी फिल्म टोटल धमाल की स्पेशल स्क्रीनिंग Anand Pandit, Javed Jaffrey, Indra Kumar</caption> <caption style='caption-side:bottom'>मुंबई में आनंद पंडित ने रखी फिल्म टोटल धमाल की स्पेशल स्क्रीनिंग Indra Kumar, Anand Pandit</caption>