मुंबई में लॉन्च हुआ फिल्म ‘102 नॉट आउट’ का दूसरा गाना 'बादुम्बा'
| 20-04-2018 3:30 AM No Views

बीते रोज़ मुंबई के जुहू पीवीआर में फिल्म 102 नॉट आउट का एक गाना लॉन्च किया गया, जिसके बोल हैं 'बादुम्बा', इस गाने को ऋषि कपूर और अमिताभ बच्चन की ने खुद ही गया है। दिलचस्प बात यह है कि इस गाने को संगीत से भी अमिताभ बच्चन ने ही सजाया है। गाने के लॉन्च पर फिल्म के निर्देशक उमेश ने बताया कि कैसे अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर को कास्ट किया। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर 27 साल बाद निर्देशक उमेश शुक्ला की फिल्म '102 नॉट आउट' में साथ नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर और सामने आए गाने में दोनों की केमिस्ट्री शानदार लग रही है। यह फिल्म एक कॉमिडी ड्रामा है जिसमें ऋषि कपूर एक 75 साल के बुजुर्ग बेटे के रोल में हैं और अमिताभ बच्चन उनके 102 साल के पिता की भूमिका में है।
<caption style='caption-side:bottom'>




