मुंबई में लॉन्च हुआ आलिया भट्ट की फिल्म ‘राज़ी’ का पहला गाना 'ऐ वतन'
| 19-04-2018 3:30 AM No Views

बीते रोज़ मुंबई में आलिया की आने वाली फिल्म राज़ी का पहला गाना ‘ए वतन’ लॉन्च किया गया जहाँ फिल्म की लीड एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ विक्की कौशल, जयदीप अहलावत और डायरेक्टर मेघना गुलज़ार शामिल हुई. फिल्म एक ऐसी कश्मीरी लड़की के जीवन पर आधारित है, जो देश के लिए जासूस बन जाती है और एक पाकिस्तानी आर्मी अफसर से शादी कर पाकिस्तान पहुंच जाती है। फिल्म में आलिया के पति का रोल मसान फेम विक्की कौशल ने किया है। फिल्म में एक जासूस का किरदार निभा रहीं आलिया इस गाने में मार्शियल आर्ट्स की ट्रेनिंग लेती हुईं नजर आईं। सॉन्ग में देखा गया कि आलिया की शादी विक्की कौशल से हो जाती है जिसके बाद वो पाकिस्तान जाकर वहां से अपने देश के लिए काम करती है। फिल्म का ये गाना देशभक्ति के जज्बात से भरा है। ये फिल्म 11 मई, 2018 को रिलीज हो रही है।
<caption style='caption-side:bottom'>




