दिल्ली में फिल्म मिशन मंगल को प्रमोट करने पहुंचे अक्षय, सोनाक्षी, तापसी, नित्या और कीर्ति कुल्हारी
| 13-08-2019 3:30 AM No Views

दिल्ली में अपनी फिल्म मिशन मंगल को प्रमोट करने पहुंचे अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा, तापसी पन्नू, नित्या मेनन और कीर्ति कुल्हारी. विद्या बालन इस प्रमोशन में नजर नही आयीं. फिल्म की कास्ट ने मीडिया से बातचीत की साथ ही फिल्म के साथ अपने एक्सपीरियंस को भी शेयर किया. आपको बता दें की फिल्म 15 अगस्त के मौके पर रिलीज़ की जा रही है.
<caption style='caption-side:bottom'>


