उल्लू एप ने मनाया बॉलीवुड कलाकारों के संग 'ग्रैंड उल्लू होली बैश'

| 23-03-2019 4:30 AM 9

वैसे तो पूरे भारत वर्ष में होली की धूम रहती है। लेकिन बॉलीवुड में  इस रंगोत्सव को बड़े अनोखे अंदाज में मनाया जाता है जहां सभी बड़े छोटे कलाकार , निर्माता , निर्देशक सहित सभी तकनीशियन जमकर होली खेलते हैं।

इस अवसर पर अंधेरी में उल्लू एप के मैनेजिंग डायरेक्टर विभु अग्रवाल ने अपने सभी कलाकारों के संग पूरे उत्साह के साथ होली का आनंद उठाया।

इस होली उत्सव में सुधांशु पांडे, अमन वर्मा, अमर उपाध्याय, आकाश दाभाड़े, मनीष रायसिंह, नीतू वाधवा, गौरव शर्मा, शफाक़ नाज़, कैटी इक़बाल, जाज़ सोढ़ी, पूजा दीक्षित, हेमंत चौधरी, हर्षिता गौर, खुशी मुखर्जी, हितेन तेजवानी, डेबोलिना भट्टाचार्जी, यश पंडित, पारस मदान, अतुल भल्ला , पूनम राजपूत , पौलोमी मजूमदार, इशू गंभीर जैसे टीवी और फ़िल्म कलाकार शामिल हुए और विभु अग्रवाल को धन्यवाद कहा।

बता दें कि उल्लू एप पर वेब सीरीज ' डांस बार और तनुश्री दत्ता अभिनीत इंस्पिरेशन ' के साथ कई वेब सीरीज को देखा जा सकता है।

आने वाले समय में नामचीन अभिनेताओं के अभिनय से सजी कंटेंट बेस्ड वेब सीरीज उल्लू एप पर दिखाई देगा।

<caption style='caption-side:bottom'>उल्लू एप ने मनाया बॉलीवुड कलाकारों के संग Ullu celebrated a grand Holi Bash</caption> <caption style='caption-side:bottom'>उल्लू एप ने मनाया बॉलीवुड कलाकारों के संग Ullu celebrated a grand Holi Bash</caption> <caption style='caption-side:bottom'>उल्लू एप ने मनाया बॉलीवुड कलाकारों के संग Ullu celebrated a grand Holi Bash</caption> <caption style='caption-side:bottom'>उल्लू एप ने मनाया बॉलीवुड कलाकारों के संग Ullu celebrated a grand Holi Bash</caption> <caption style='caption-side:bottom'>उल्लू एप ने मनाया बॉलीवुड कलाकारों के संग Ullu celebrated a grand Holi Bash</caption> <caption style='caption-side:bottom'>उल्लू एप ने मनाया बॉलीवुड कलाकारों के संग Ullu celebrated a grand Holi Bash</caption> <caption style='caption-side:bottom'>उल्लू एप ने मनाया बॉलीवुड कलाकारों के संग Ullu celebrated a grand Holi Bash</caption> <caption style='caption-side:bottom'>उल्लू एप ने मनाया बॉलीवुड कलाकारों के संग Ullu celebrated a grand Holi Bash</caption>