Freddy First Song Out: कार्तिक आर्यन फैंस पर 'काला जादू' करने आए

| 11-11-2022 5:24 PM 19
freddy_first_song_out_karthik_aryan_mayapuri

Freddy First  Song Out : 'भूल भूलैया 2' की सफलता के बाद अब कार्तिक आर्यन OTT  प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 'फ्रेडी' लेकर आ रहे हैं. फिल्म के टीजर को दर्शकों ने जितनी पसंद किया उससे ज्यादा कमाल का है फिल्म का पहला गाना 'काला जादू'. इस गाने को सुन आप भी गाने में खो जाएंगे.

बता दें कि गाना 'काला जादू' को अरिजीत सिंह और निकिता गांधी ने गाया है प्रीतम ने इस गाने को संगीत दिया है अरिजीत और प्रीतम की जोड़ी ने बॉलीवुड को बहुत सारे हिट गाने दिए है. इरशाद कामिल ने इस गाने को लिखा हैं. वहीं कार्तिक आर्यन की क्यूटनेस और ओवरलोडेड चार्म आपको भी दीवाना बना देगा. फिल्म ‘फ्रेडी’ 2 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी.