Quotation Gang Trailer Out : जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी ने जीता फैंस का दिल

| 17-01-2023 5:51 PM 15
Jackie Shroff and Sunny Leone won the hearts of fans
Source : Mayapuri Jackie Shroff and Sunny Leone won the hearts of fans

बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) और सबके दिलों धड़कन सनी लियोनी (Sunny Leone) की तमिल फिल्म कोटेशन गैंग (Quotation Gang) का थ्रिलिंग और दमदार ट्रेलर जारी हो चुका है. ट्रेलर में हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर जैकी श्रॉफ और सनी लियोनी ने अपने किरदार और अपनी एक्टिंग से सबका ध्यान अपनी और खींच लिया है. 

quotation-gang trailer out

 

दमदार है जैकी और सनी का किरदार 

फिल्म में दोनों सितारों का किरदार काफी ताकतवर लग रहा है, जो काफी लाउड है. ट्रेलर में कई दफ़ा ऐसे भी सीन्स दिखाए गए हैं जिन्हें देखने के बाद  आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. फिल्म के ट्रेलर से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि फिल्म में फैंस को कितना ज़ोरदार एक्शन देखने को मिलने वाला है.

Quotation-Gang-Official-Trailer Jacky-shroff

 

आपको बता दें, ट्रेलर पूरी तरह से खून खराबे से भरा हुआ है और फिल्म में एक्शन काफी इंटेंस दिखाया गया है, जहां हर कोई चाकू छुरी चलाता दिखाई दे रहा है. ट्रेलर में सभी सितारों का रोल बेहद ही बेहतरीन है.  
 

Sunny-Leone-Quotation-Gang-Look

 

सनी लियोनी के डायलॉग ने जीता फैंस का दिल 

ट्रेलर देखकर जैसे की ये पता चल रहा है कि फिल्म कोटेशन एक गैंगवार पर आधारित है. ट्रेलर में सनी लियोनी का डायलॉग सुनने को मिलता है जिसमें वह कहती हैं, 'एक गैंग लीडर ही दूसरे गैंग लीडर को मार सकता है'. इसके बाद ट्रेलर में काफी खून-खराबा देखने को मिलता है

Quotation Gang Trailer Out

 

लोग एक-दूसरे को मारते हुए नज़र आते हैं. हालांकि, ट्रेलर में कई सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देखने के बाद लोगों के होश उड़ जाएंगे.