Arjun Kapoor की फिल्म "Kuttey" का हुआ Official Trailer लॉन्च

| 20-12-2022 1:58 PM 11
Kuttey Official Trailer Launch
Source : Mayapuri Kuttey Official Trailer Launch

बॉलीवुड के डैशिंग हीरो अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'कुत्ते' को लेकर सब्के बीच चर्चा में बने हुए हैं. आपको बताए, जब से इस फिल्म का पहला मोशन पोस्टर आउट हुआ है, तभी से ही दर्शक इस फिल्म के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे तो अब उनका इंतज़ार ख़त्म हो चूका है. बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक विशाल भारद्वाज के बेटे आसमान भारद्वाज के द्वारा निर्देशित इस फिल्म में पहली बार अर्जुन कपूर, तब्बू, कोंकणा सेन शर्मा और राधिका मदान और नसीरुद्दीन शाह जैसे कई मल्टी टैलेंटेड एक्टर एक ही स्क्रीन पर साथ में दिखाई देने वाले हैं. फिल्म के मेन लीड अर्जुन कपूर ने फैंस को अपने इस लुक से और अपने इस किरदार से हैरान कर दिया है, उनके फैंस उन्हें ऐसे देखकर बहुत खुश हैं. 

Kuttey Trailer Launch

ये ट्रेलर आने से पहले भी अर्जुन कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म प्रमोट करते हुए मोशन पोस्टर के बाद एक और पोस्टर शेयर किया था, और अब उन्होंने  ट्रेलर शेयर करते हुए फैंस को ये जानकारी दी. इश्क़ज़ादे अर्जुन कपूर ने ट्रेलर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, हटो कमीनो कुत्ते आ गए ! इसके साथ ही अर्जुन ने अपने फैंस को ये भी जानकारी दी कि फिल्म "कुत्ते" सिनेमाघरों में अगले साल 13 जनवरी को रिलीज़ होने जा रही है. आपको बता दें, ये एक ब्लैक कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है. हालांकि फिल्म का ट्रेलर आने से पहले ये सोच जा रहा था कि सभी एक्टर्स का क्या और किस तरह का किरदार होगा ये ट्रेलर रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा, लेकिन अब जब ट्रेलर रिलीज़ हो चूका है - तो चलिए जानते है ट्रेलर का रिव्यु -
 

Kuttey Trailer shared by Arjun Kapoor

ट्रेलर की बात की जाए तो ट्रेलर में सभी किरदारों को बेहद ही बोल्ड और रॉउडी दिखाया गया है, जिसमें गालियों का भी इस्तेमाल भरपूर किया गया है, जो शायद ऑडियंस को बीच-बीच में थोड़ा डिस्टर्ब कर सकता है. आपको बता दे, फिल्म कुत्ते के ट्रेलर में आपको एक्शन पूरा देखने को मिलेगा और साथ ही सभी किरदारों को जिस तरह टफ लुक में दिखाया गया है वो अपने आप में लोगों को सिनेमाघरों तक खींचने के लिए बहुत है. अर्जुन की खास तौर पर बात की जाए तो अर्जुन को इस लुक में उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं. वहीं फिल्म कुत्ते का ट्रेलर आते ही लोगों ने इसकी तुलना करना भी शुरू कर दिया है, फ़िल्म के  ट्रेलर को देखने के बाद आपको डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की कमीने जैसी फिल्मों की याद आ सकती है. इस फिल्म में 7 लोगों की कहानी को दिखाया गया है, जिसे सिर्फ एक ही चीज के पीछे पड़े हुए हैं, अब वो क्या है, इसके लिए फिल्म कुत्ते की रिलीज़ का इंतजार करना पड़ेगा जो 13 जनवरी को रिलीज़ होगी.