XXX अनसेंसर्ड वेब सीरीज है इतनी बोल्ड की एकता की माँ ने लिया इतना बड़ा फैसला

गंदी बात जैसी बोल्ड वेब सीरीज की सफलता के बाद अब एकता कपूर एक बार फिर बोल्ड सीन से भरी वेब सीरीज लेकर आ रही है सब जानते है की एकता कपूर को बोल्ड विषय पर वेब सीरिज बनाना काफी पसंद है। वे अब नई वेबसीरिज लेकर आ रही हैं जिसका नाम है XXX अनसेंसर्ड नाम से जाहिर है कि इसमें बोल्ड दृश्यों की भरमार होगी। हाल ही में इसका ट्रेलर जारी हो गया है, जिसे देखने के बाद लगता है कि इसमें कई कहानियां होगी और कॉन्टेंट बोल्ड होगा। यह ट्रेलर रिलीज होते ही हिट हो गया है और सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें शांतनु माहेश्वरी, अंकित गेरा, ऋत्विक धंजानी, अपर्णा शर्मा सहित कई कलाकार नजर आएंगे।
यह सीरीज 5 एपिसोड्स की है जिसमें अलग-अलग फैंटेसी कहानियां दिखाई जाएंगी। केन घोष इस सीरिज के निर्देशक हैं। हाल ही में इससे जुड़ी एक खबर आई है की इस सीरिज की बोल्डनेस को देखते हुए एकता कपूर की मां शोभा कपूर ने उन्होंने एकता को कह दिया है कि वे शो के क्रेडिट्स में अपना नाम नहीं जोड़े। संभव है कि शो में एकता और शोभा का नाम नहीं दिखाया जाएगा। XXX अनसेंसर्ड से पहले अल्ट बालाजी लस्ट स्टोरीज और गंदी बात जैसे बोल्ड शो ला चुका है।