वेरोनिका निर्मल और क्रिस्टीना निर्मल की फिल्म "SEND ME BACK" एक अलग अंदाज की हॉरर फिल्म है

| 12-12-2022 11:13 AM 197

 

एक साथ कई भाषाओं में रिलीज के लिए तैयार की जा रही फिल्म "सेंड मी बैक"( SEND ME BACK) को हिंदी भाषा के साथ साथ  इंग्लिश, तेलुगु, तमिल, और मलयालम में रिलीज किये जाने के लिए तैयार किया जा रहा है.यह जानकारी देती हैं फिल्म की  निर्मात्री वेरोनिका निर्मल. 'सेंड मी बैक' की शूटिंग हिमाचल प्रदेश  में मनाली के पास खूबसूरत वादियों में की गई है और फिल्म का पोस्ट प्रोडक्सन कार्य चंडीगढ़ में किया जा रहा है. फिल्म की निर्देशिका हैं- क्रिस्टीना निर्मल. हिलस्टेशन के खूबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैद किया है डीओपी अजय ने.

 

वेरोनिका निर्मल फिल्म्स प्रा.लि.बैनर के अंतर्गत निर्मित की जा रही फिल्म 'सेंड मी बैक' की निर्मात्री वेरोनिका निर्मल बताती हैं- “हॉरर फिल्म का बैक ड्राप ही उसकी खूबसूरती और लोकेशन में होता है.  इसीलिए हमने फिल्म की लोकेशन हिमाचल में ढूढा है. हमारी कहानी एक ऐसी ही लोकेशन की डिमांड रखती थी.यह एक ऐसी हॉरर  कहानी है जिसके लिये कहना होगा कि इसको देखते वक्त पानी कम पियें… अदरवाइज  वाशरूम अकेले नहीं जा पाएंगे डर के मारे! कहानी के बारे में हम और अधिक नही बता सकते.”

 

फिल्म 'सेंड मी बैक' में मुख्य  भूमिका में कनाडियन एक्टर - हॉलीवुड एक्टर सनी सिंह को लिया गया है जो वहां की कई एक्शन फिल्मों में काम किए हैं और थ्री टाइम टाइकोंडो  चैंपियन हैं.दूसरे कलाकार हैं-  सुभांगी शर्मा, मेलोन, अमन शर्मा, शबाना, रिया, मनीषा वर्मा आदि. रैंप शोज, फैशन और मॉडलिंग से जुड़ी अंजली पटेल इस फिल्म से अपना पहला इंटरनेशनल डेबू  कर रही हैं जो सनी सिंह के साथ एक विशेष भूमिका में है. अंजली पटेल मिस चंडीगढ़ (2010), मिस हिमाचल प्रदेश (2011), मिस इंडिया नार्थ क्वीन(2012) रही हैं और बहुत से विज्ञापन किये हैं जिनमे एक्शन शूज, रिबॉक ब्लैक बेरी, एडिडास, कुटोन आदि के एड हैं.

 

वह कई फिल्मों में आइटम डांस  की हैं. फिल्म 'प्यार में ऐसा होता है' में उनका किया डांस नम्बर 'तुम प्यार की पहली मुलाकात याद रखना' लोगों को खूब पसंद आया था. niift और mift के शोज  की वह पार्टिसिपेंट रही हैं. अंजली का कहना है- "बिना प्रभाव छोड़ने वाली भूमिकाएं करने से बेहतर होता है कि प्रभावशाली आइटम नम्बर किया जाए. इसलिए मैं कभी फिल्म के पीछे नही भागी." फिल्म की निर्देशिका क्रिस्टीना निर्मल कहती हैं- "सेंड मी बैक'' में हर जोनर के दर्शकों का ख्याल रखा गया है. इसमे कॉमेडी है, एक्शन है, रोमांस है और डर है.यह फिल्म हर किसी का मनोरंजन करेगी."