Urfi Javed ने जीता फैंस का दिल लोग बोले अबतक की सबसे प्यारी ड्रेस

| 30-05-2023 5:20 PM 50
urfi_javed_won_the_hearts_of_the_fans_people_said_the_cutest_dress_ever

उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपनी ड्रेस की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती है. उर्फी जावेद अपनी अतरंगी ड्रेस से लोगों का सर घूमा देने वाली उर्फी ने इस बार अपनी ड्रैस से लोगो को चौंका दिया. उर्फी जावेद की इस ड्रैस को लोग काफी पंसद कर रहे है. डिजाइनर की इस ड्रेस को सिलेब्रिटी भी काफी पंसद कर रहे है.

 

बेहद सुंदर और प्यारे लुक में दिखी उर्फी


उर्फी जावेद अपनी ड्रैस को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट में रहती हैं. सोशल मीडिया पर इनके लुक अक्सर वायरल होते रहते है. कई बार तो ऐसा भी होता है कि उर्फी जावेद को उनके लुक के लिए काफी ट्रोल भी किया जाता रहा है. लेकिन इस बार उर्फी जावेद एक ऐसे अंदाज में नज़र आई जिसकों देखकर लोग दंग रह गए. डिजाइनर का यह लुक लोगों को बहुत प्यारा लगा. जिसके चलते बॉलीवुड सिलेब्रिटी भी उनकी इस ड्रैस को पाने की इच्छा करने लगी है. 
 

 

क्यों खास है यह ड्रैस 


उर्फी जावेद ने इस बार अपनी ड्रेस को बिलकुल ही अलग अंदाज में तैयार किया है. उर्फी जावेद का ऐस लुक इससे पहले कभी भी नही देखा गया हैं. डिजाइनर ने पीले रंग की शर्ट ड्रैस के उपर कलफूल सा जैकेट पहना हुआ हैं. उर्फी जावेद की जैकेट पर कलर फूल छोटे-छोटे खिलौने लगे हुए है. डिजाइनर की यह जैकेट अदंर वाली शॉर्ट ड्रैस के बराबर लंबी है. साथ ही जैकेट में कोई ऐसी जगह नही है जहां खिलौंन न लगे हो. 

 

नेहा धूपिया (Neha Dhupia) ने किया कमेंट


बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया को उर्फी जावेद कि यह ड्रैस इतनी पसंद आई कि उन्होंने कमेंट किया कि यह ड्रेस बहुत क्यूट है और यह उन्हें भी चाहिए. इसी के साथ कुछ और यूजर्स ने भी इस ड्रेस पर कमेंट करते हुए कहा कि ये कुछ अजीब पर प्यारा हैं. कई लोगों ने उर्फी के क्रिएटिव माइंड कि तारीफ भी की.