"GADAR 2" की गाड़ी सुरक्षित पाकिस्तान ले जाने के लिए "GADAR 1" का ट्रैक बिछाया गया है

| 10-06-2023 11:50 AM 8

बड़ी गफलत है भाई! " जब गदर 2" आने के लिए तैयार है. पोस्ट प्रोडक्शन शुरु है उसका, तब इस बीच "गदर 1" का प्रचार प्रसार करके उसे थियेटरों पर वापस क्यों लगा रहे हैं ? बहुत सारे दर्शक इसी गफलत में हैं कि इस 9 जून को सनी देवल की आनेवाली 'नई फिल्म' टाकिजों में देखने जा रहे हैं. बहुत से यह समझ रहे हैं कि इसबार भी सनी देओल पाकिस्तान जाकर हैंड पम्प उखाड़कर  अपनी सकीना (अमीषा पटेल) के लिए कुछ नया धमाल करने वाले हैं. पर यह क्या.... टाकीज में तो वही फिल्म है थोड़ी सी चुस्त दुरुस्त करके कुछ नए सीन के साथ दिखाई जा रही - गदर -जिसे दर्शक 22 साल पहले देख चुके हैं. जीहां, इस 9 जून को 'गदर' का पुनर प्रकाशन जैसा हुआ है यानी रि- रिलीज ! लेकिन, किताब का कवर बदल कर. जबकि सनी-अमीषा की नई फिल्म 'गदर 2' आगामी 11 अगस्त को थियेटरों में लगने जा रही है.

 

ऐसा क्यों किया गया , इसके पीछे एक सोच है. दरअसल गदर 2 को लाने के लिए गदर 1 की पटरी बिठाई गयी है.  बतादें की 'गदर 2' फ़िल्म के हीरो- हीरोइन (सनी देओल- अमिषा पटेल), निर्देशक अनिल शर्मा और प्रोड्यूसर जी स्टूडियोज सभी के लिए एक आखिरी मौका जैसी फिल्म है.चूक गए तो गए ! सनी राजनीति में जाकर अपना फिल्मी कैरियर खो बैठे हैं. अमिषा आऊट ऑफ मार्किट हो गयी हैं. निर्देशक अनिल शर्मा हर कोशिश में फेल हो रहे हैं. यहां तक कि 'गदर' का चाइल्ड आर्टिस्ट सरदार बच्चा उत्कर्ष शर्मा जो उनका ही बेटा है के बड़े हो जाने के बाद उसको हीरो लेकर एक फिल्म बनाए, वहां भी फेल हो चुके हैं.अब 'गदर 2' ही इन सबकी नैया पार लगा सकती है.फिल्म का विषय भी भारत -पाकिस्तान सम्बन्धों की तनातनी के बीच का है जो आज देश का माहौल है.

 

'गदर' की कहानी पार्टीशन के बाद की थी जब अमरीश पुरी का पूरा परिवार भारत से पाकिस्तान चला जाता है और सनी देओल अपनी पत्नी सकीना को लाने पाकिस्तान  जाते हैं. 'गदर 2' की कहानी भी वैसी ही है. 1971 के युद्ध के बाद सनी देओल अपने बेटे को वापस भारत लाने के लिए पाकिस्तान जाते हैं. 'गदर 2' में वे सारी झलकियां और बहुत से दृश्य 'गदर' की याद दिलाने के लिए रखे गए हैं. बहुत संभव है 'गदर 2' का जब प्रचार आरम्भ होगा (11 अगस्त के आसपास) उस समय उसमे 'गदर' का कैपशूल भी रहे. एक फिल्म एक्सपर्ट तनवीर ज़ैदी  का कहना है-  " दर्शकों को इस तरह समझना चाहिए बात को कि "गदर 2" की गाड़ी सुरक्षित पाकिस्तान पहुंचाने के लिए "गदर 1" का ट्रैक बिछाया गया है."