The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के शो में 11 कॉमेडियन देंगे राजू श्रीवास्तव को अनोखी श्रद्धांजलि

| 04-10-2022 5:36 PM 39
Tribute to Raju Srivastava
Source : ट्विटर Tribute to Raju Srivastava

The Kapil Sharma Show: दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Raju Srivastava) हंसते- हंसते इस दुनिया को अलविदा कह गए. उन्होंने अपनी कॉमेडी से सबका दिल जीता. उनके निधन से हर कोई दुखी हैं. वहीं अब कपिल शर्मा अपने शो (The Kapil Sharma Show) के अपकमिंग एपिसोड में दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव (Late Comedian Raju Srivastava Tribute) को श्रद्धांजलि देते हुए नजर आएंगे. इस दौरान उनका साथ एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे 11 मशहूर कमेडियन देंगे. इस मौके का वीडियो भी सोशल मीडिया (Social Media)  पर सामने आ गया है, जिसमें सभी लोग हंसते हंसते राजू श्रीवास्तव को याद कर रहे हैं.

कपिल शर्मा (Kapil Sharma) ने शो की शुरुआत करते हुए कहते हैं कि "जब भी राजू भाई का नाम आता है तो उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. आज हम उन्हें हंसी के साथ श्रद्धांजलि देंगे". इसके बाद 11 कॉमेडियन और शायर एक के बाद एक हंसकर लोगों को हंसाते हैं. बाद में राजू को याद कर  (Raju Srivastava Tribute) सभी की आंखें नम हो जाती हैं. कपिल ने राजू श्रीवास्तव को श्रद्धांजलि देते हुए जीना यहां, मरना यहां गाना गाया. साथ ही उन्होंने कहा कि राजू भले ही हमसे शारीरिक रूप से अलग हो, लेकिन वह हमारे साथ रहेगा, हमारे दिलों में रहेगा.

आपको बता दें कि राजू श्रीवास्तव को स्टैंडअप कॉमेडी का जनक माना जाता है. कानपुर में जन्मे राजू गजोधर के नाम से भी प्रसिद्ध थे. 10 अगस्त को जब राजू श्रीवास्तव वर्कआउट कर रहे थे तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा. इसके बाद उन्हें दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया. लाखों लोग उनके ठीक होने की दुआ कर रहे थे. लेकिन उनकी तबीयत में किसी तरह का सुधार नहीं हुआ. 42 दिनों तक जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष करने के बाद उनका निधन हो गया. उन्होंने 'बाजीगर', 'बॉम्बे टू गोवा' जैसी फिल्मों में भी काम किया है.