Tere Ishq Mein Ghayal: शो तेरे इश्क में घायल को मिला एक्सटेंशन, दर्शक जल्द देख सकेंगे लेटेस्ट एपिसोड

| 07-06-2023 7:00 PM 38

Tere Ishq Mein Ghayal: इमली स्टार गशमीर महाजनी (Gashmeer Mahajani), करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और रीम शेख (Reem Shaikh) स्टारर अलौकिक फंतासी शो 'तेरे इश्क में घायल' (Tere Ishq Mein Ghayal) पहले एपिसोड से ही दिल जीत रहा है. वहीं ये शो दर्शकों के पॉपुलर शो में एक बन चुका हैं. यहीं नहीं वर्तमान समय में इस शो को देखने के लिए मेकर्स ने नई कहानी और कलाकारों  को दिखाया जाएगा. 

तेरे इश्क में घायल में दर्शकों को देखने को मिलेंगे नए एपिसोड


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेरे इश्क में घायल शो की कहानी बहुत ही रणनीतिक बिंदु पर है और प्रशंसक 12 जून, 2023 से वूट पर शो के नए एपिसोड देख सकेंगे. वहीं यश पटनायक के तेरे इश्क में घायल को एक्सटेंशन मिला हैं. इसके साथ-साथ दर्शक वूट पर इस शो के लेटेस्ट एफिसोड को आसानी से देख पाएंगे. शो का निर्माण इंस्पायर फिल्म्स के तहत यश ए पटनायक और ममता पटनायक ने किया है. कलाकारों में करण कुंद्रा, गशमीर महाजनी और रीम शेख शामिल हैं.

तेरे इश्क में घायल में इन कलाकारों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका 

 

शो तेरे इश्क में घायल की कहानी ईशा के जीवन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे रीम समीर शेख ने निभाया है और दो भाइयों वीर (करण कुंद्रा) और अरमान (गशमीर महाजनी) के साथ उसके मजबूत रिश्ते हैं. यह शो प्यार और चुनौतियों की एक दिलचस्प यात्रा को दर्शाता है.



Tere Ishq Mein Ghayal voot Tere Ishq Mein Ghayal voot episode Tere Ishq Mein Ghayal latest episode Tere Ishq Mein Ghayal new Story Reem Shaikh Tere Ishq Mein Ghayal Karan Kundrra Gashmeer Mahajani Reem Shaikh Instagram Reem Shaikh Age Reem Shaikh TV Shows Tere Ishq Mein Ghayal Star Cast Tere Ishq Mein Ghayal Story Karan Kundrra TV Shows Karan Kundrra Age Karan Kundrra Girlfriend Gashmeer Mahajani TV Shows Gashmeer Mahajani Instagram TV News TV News In Hindi Entertainment News Entertainment News In Hindi Top News Top News In Hindi Bollywood News Trending News रीम शेख तेरे इश्क में घायल करण कुंद्रा गशमीर महाजनी रीम शेख इंस्टाग्राम रीम शेख उम्र रीम शेख टीवी शो तेरे इश्क में घायल स्टार कास्ट तेरे इश्क में घायल की कहानी करण कुंद्रा टीवी शो करण कुंद्रा उम्र करण कुंद्रा गर्लफ्रेंड गशमीर महाजनी टीवी शो गशमीर महाजनी इंस्टाग्राम टीवी न्यूज टीवी न्यूज इन हिंदी एंटरटेनमेंट न्यूज एंटरटेनमेंट न्यूज इन हिंदी टॉप न्यूज टॉप न्यूज इन हिंदी बॉलीवुड न्यूज ट्रेंडिंग न्यूज voot