Tejasswi Prakash के Bodyguard ने की मीडिया से मार-पीट

| 14-12-2022 1:33 PM 13
Tejassvi Prakash's Bodyguard
Source : Mayapuri Tejassvi Prakash's Bodyguard

बिग बॉस के बाद अब टीवी का जाना माना चेहरा बन चुकी तेजस्वी प्रकाश आए दिन स्पॉट होती रहती है लेकिन सोशल मीडिया पर तेजस्वी प्रकाश का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्ट्रेस के बॉडीगार्ड मीडिया पर गुस्सा निकालते नज़र आ रहे हैं. दरअसल, एक इवेंट के दौरान तेजस्वी प्रकाश की तस्वीरें लेने के चक्कर में पैपराजी के बीच खूब धक्का-मुक्की हुई, जिसके बाद तेजस्वी प्रकाश के बॉडीगार्ड का गुस्सा मीडिया को झेलना पड़ा.

Tejasswi Prakash Bodyguard Viral

दरअसल, पूरा मामला क्या था आपको समझते हैं. हुआ यूं कि जब तेजस्वी प्रकाश ब्लैक लेदर ड्रेस में इवेंट में एंट्री करने के लिए अपने बॉडीगार्ड के साथ निकली  हैं तो उन्हें देख उनकी तस्वीरें लेने के लिए वहां खड़े कैमरामैन एक दूसरे के साथ धक्का-मुक्की करने लगे, जिसके बाद तेजस्वी भी उन्हें संभल कर फोटो लेने की हिदायत देने लगी. 

तेजस्वी  की बात को नजरअंदाज करते हुए फोटोग्राफर सुन ने तैयार नहीं थे. जिसके बाद उनके बॉडीगार्ड उन्हें घेरे हुए फोटोग्राफर से दूर इवेंट में ले जाने की कोशिश कर रहे थे. लेकिन इस धक्का मुक्की को देख वहां खड़ी सिक्योरिटी ने भी अपना आपा खो दिया और मीडिया को तेजस्वी के सिक्योरिटी पर्सन ने भड़कते हुए धमकी भी दे डाली. तेजस्वी के बॉडीगार्ड ने इस दौरान कहा कि - "मैं मारूंगा मैं पहले ही बता रहा हूं"
 

Karan Kundra and Tejessvi Prakash

मीडिया और तेजस्वी की सिक्योरिटी के बीच झड़प होती देख तेजस्वी सिचुएशन को बेहद ही शांति से हैंडल करती दिखीं. आपको बता दें, बिग बॉस की विनर तेजस्वी प्रकाश इन दिनों करण कुंद्रा के साथ रिलेशनशिप में हैं और दोनों आए दिन एक साथ स्पॉट भी किए जाते हैं.