आखिर क्यों Tara Sutaria और Aadar Jain का हुआ ब्रेकअप, जानें वजह!

| 03-01-2023 10:34 AM 83
Tara Sutaria & Aadar Jain
Tara Sutaria & Aadar Jain 

Tara Sutaria And Aadar Jain Call it Quits: तारा सुतारिया (Tara Sutaria) अक्सर अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. वहीं अब उनसे जुड़ी ख़बर सामने आ रही है कि तारा सुतारिया और आदर जैन (Aadar Jain) का ब्रेकअप हो चुका है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों ने अब अपने रास्ते अलग करने का फैसला कर लिया है. ई-टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक तारा सुतारिया और आदर जैन का ब्रेकअप हो गया है. कपल ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है. ब्रेकअप के बाद भी कपल अच्छे दोस्त की तरह रहेगा.

 पहली बार 2018 में मिले थे तारा सुतारिया और आदर जैन 

 


 

बता दें कि आदर और तारा की मुलाकात एक दिवाली पार्टी में हुई थी. दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, जिसके बाद इस कपल को अक्सर कई मौकों पर साथ देखा गया. करीब 4 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आदर और तारा ने अलग होने का फैसला किया. आपकी जानकारी  के लिए आगे बता दें कि साल 2022 में तारा और आदर के अलावा टाइगर श्रॉफ और दिशा पटानी के ब्रेकअप की भी खबरें आई थीं. हालांकि कथित जोड़े ने कभी भी रिश्ते में होने की बात स्वीकार नहीं की. लेकिन कॉफी विद करण 7 में टाइगर ने कबूल किया कि वह फिलहाल सिंगल हैं.

 

इन फिल्मों में नजर आएंगी तारा सुतारिया 

 वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा सुतारिया हाल ही में फिल्म 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आई थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. वहीं उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'अपूर्व' में नजर आने वाली हैं.