S V Ramanan: K. Subramanyam के बेटे S V Ramanan का हुआ निधन

S V Ramanan Death: फेमस फिल्ममेकर और द गोल्डन वॉइस ऑफ रेडियो S V Ramanan का आज सुबह 26 सितंबर 2022 को चेन्नई में आरए पुरम स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. बता दें 1930 और 40 को दशक में के सुब्रमण्यम (K. Subramanyam) के बेटे S V Ramanan ने अपने कलात्मक जीवन की शुरुआत एक नाटककार के रुप में की. उन्होंने दूरदर्शन पर कुछ नाटकों और वृत्तचित्रों का निर्देशन किया हैं. इसके साथ ही उन्होंने ऑल इंडिया रेडियो पर विज्ञापनों में आवाज देकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया.
सभी फिल्मी हस्तियां और कलाकार S V Ramanan के निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं. आपको बता दें कि S V Ramanan की दो बेटियां हैं. यहीं नहीं S V Ramanan संगीतकार अनिरुद्ध रविचंद्रन के पोते हैं. आपकी जानकारी के लिए आगे बता दे कि S V Ramanan ने दोराबाबू शोबनम, उरुवंगल मरालम जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है.वहीं साल 2022 में आई उनकी लास्ट फिल्म 'दोराबाबू शोबनम' सिनेमाघरों में हिट साबित हुई थी.