सुष्मिता सेन के भाई की होने वाली है शादी, ये टीवी ऐक्ट्रेस बनेंगी भाभी

| 07-05-2019 3:30 AM No Views

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन जल्दी ही दूल्हा बनने वाले हैं। खबरों के मुताबिक, सुष्मिता सेन इन दिनों अपने भाई की शादी की तैयारियों में जुटी हैं। जिसकी वजह से वो काफी बिजी रहती है। इतना ही नहीं, काम के साथ-साथ वो डांस रिहर्सल भी कर रही हैं। जिसे पता चलता है कि वो अपने भाई की शादी में खूब धमाल मचाने वाली हैं।

इस बात की जानकारी सुष्मिता सेन ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दी है। इस गुड न्यूज के साथ सुष्मिता ने लिखा है कि, तुम बहुत ही लकी हो राज भइया राजीव। इस परी को अपनी लाइफ में शामिल करने के लिए शुक्रिया। दोनों को बहुत बधाई। मैं शादी का इंतजार नहीं कर सकती हूं। दोनों तरफ से डांस करने को तैयार हूं। दोनों को बहुत प्यार।'

सुष्मिता सेन इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें उनके साथ उनके ब्वॉयफ्रेंड रोहमन भी दिखाई दी रहे हैं। वहीं, दूसरी फोटो में उनके भाई राजीव और उनकी मंगेतर चारू भी नज़र आ रही हैं। बता दें कि, राजीव की मंगेतर चारू असोपा एक टीवी एक्ट्रेस हैं। साल 2009 में उन्होंने टीवी सीरियल अगले जनम मोहे बिटिया ना कीजो से अपने करियर की शुरुआत की थी।

खबरों के मुताबिक, चारू और राजीव एक दूसरे को एक साल से डट कर रहे हैं। फिल्हाल सुष्मिता सेन ने अपने भाई की शादी डेट तो अभी तक नहीं बताई है। वैसे उनके साथ उनके फैंस को भी इस शादी का बड़ी ही बेसब्री से इंतज़ार है।