Suresh Jindal Dies: फिल्म प्रोड्यूसर Suresh Jindal का 80 साल की उम्र में हुआ निधन, लंबे समय से चल रहे थे बीमार
| 25-11-2022 10:12 AM 31

Suresh Jindal Dies: प्रसिद्ध फिल्म निर्माता सुरेश जिंदल (Suresh Jindal) का 24 नवंबर 2022 को 80 साल की उम्र में निधन हो गया. निर्माता सुरेश जिंदल का अंतिम संस्कार नई दिल्ली में उनके घर पर ही होगा. वहीं सुरेश जिंदल को रजनीगंधा, कथा, शतरंज के खिलाड़ी जैसी फिल्मों का समर्थन करने के लिए जाना जाता था. सुरेश जिंदल के निधन (Suresh Jindal Death News) की खबर सुनकर फिल्मी इंडस्ट्री में शो की लहर हैं.
आपको बता दें कि सुरेश जिंदल काफी समय से गंभीर रूप से बीमार थे और एक महीने से ज्यादा समय से नई दिल्ली के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. वही आज 25 नवंबर 2022 को सुरेश जिंदल का अंतिम संस्कार दिल्ली के लोधी श्मशान घाट में किया जाएगा.