Gadar: Ek Prem Katha: Sunny Deol को 2001 में 'गदर' रिलीज करने के दौरान आई थी कई समस्याएं

| 10-06-2023 12:56 PM 27
Gadar Ek Prem Katha
Source : mayapuri Gadar Ek Prem Katha

Gadar 2: सनी देओल (Sunny Deol) फिल्म इंडस्ट्री के उन दिग्गज अभिनेताओं में से एक हैं जो आज भी लोगों के दिलों पर राज करते हैं. लोग सनी देओल की फिल्मों को खूब पसंद करते हैं और यही वजह है कि लोग आज भी उनकी फिल्मों को उतने ही चाव से देखना पसंद करते हैं. वहीं सनी देओल हाल ही में फैंस से मिले क्योंकि उनकी फिल्म गदर : एक प्रेम कथा (Gadar: Ek Prem Katha) सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हुई थी. उन्होंने हाल ही में 2001 में सिनेमाघरों में फिल्म को रिलीज करने के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में बात की. 

सनी देओल को गदर: एक प्रेम के समय को किया याद

 

आपको बता दें कि सनी देओल ने फिल्म  गदर: एक प्रेम को इडस्ट्री से मिली प्रतिक्रियाओं को याद करते हुए कहा कि, "जब गदर एक प्रेम कथा लगी, तब हमें नहीं पता था कि ये फिल्म गदर मचा देगी". तब लोग कहते थे, 'ये पंजाबी फिल्म है. इसे हिंदी में डब करो'. कुछ डिस्ट्रीब्यूटर ने कहा, 'मैं तो नहीं खरीदूंगा ये फिल्म'. इसलिए हमें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. लेकिन जनता को फिल्म इतनी पसंद आई कि अनहोने सब का मुंह बांध करवा दिया! उन्होंने ही हमें हिम्मत दी है कि हम पार्ट 2 बनाएंगे".

 'गदर 2' में नजर आएंगे ये सितारे

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म का सीक्वल 'गदर 2' 11 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. दूसरे भाग में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 'गदर 2' की कहानी 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध पर आधारित होगी. इसमें तारा सिंह की यात्रा दिखाई जाएगी, जो अपने बेटे चरणजीत को भारत वापस लाने के लिए पाकिस्तान की यात्रा करता है. अनिल शर्मा निर्देशित 'गदर 2' में गौरव चोपड़ा, अनिल जॉर्ज, सिमरत कौर और मीर सरवर भी हैं.