Sonu Sood फिर बने मसीहा, खुले दिल से बढ़ाए मदद का हाथ

| 18-04-2023 4:39 PM 250
sonu_sood_again_became_the_messiah_extended_a_helping_hand_with_an_open_heart
Source : mayapuri

 

सोनू सूद (Sonu Sood) ने कोरोना काल में जब पूरे देश में लॉकडाउन था. कोई भी एक से दूसरी जगह नही जा सकता था. ऐसे मुश्किल समय में सोनू सूद ने मदद का हाथ बढ़ाया और लोखों गरीब मजदूरों का अपने परिवार तक पहुंचाया. सोनू सूद को इस काम के लिए पूरे देश ने दिल से सराहा और आशीर्वाद दिया. 

 

सोनू सूद की कोरोना काल में की गई मदद के लिए कुछ लोगो ने ट्रोल भी किया गया था. तो कुछ ने इसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट बताकर मज़ाक भी उड़ाया. लेकिन ये सारी बातें सुनने के बाद भी सोनू सूद अपने रास्ते से भटके नही और अपने काम को पूरी ईमानदारी से करते रहे.

 

हाल ही में सोनू सूद का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सोनू सूद कुछ ऐसे जरूरतमंद लोगों की मदद करते नज़र आ रहे हैं जिनके पास इलाज कराने के लिए पैसे नही हैं. वह उन लोगो को अपनी तरफ से मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध करवा रहे हैं जो गरीब, अकेले और बुजुर्ग हैं. 

 

वीडियो में सोनू सूद लोगों से उनकी परेशानी पूछ रहे हैं. एक्टर के पास बहुत से जरुरतंद लोगो अपनी परेशानी लेकर आए हैं. और सोनू सूद लोगों को उनकी मदद के लिए दिलासा देते दिख रहे हैं. इसके साथ ही सोनू सूद लोगों यह कह रहें हैं कि आप सभी से फार्म ले लिए जाएगें और फिर सबसे फोन पर एक-एक से पूछ लेगें क्या दिक्कत हैं. 

 

वीडियो के आखिर में एक महिला सोनू सूद को दिल से दुआएं देती दिख रही हैं. साथ ही वह एक्टर को अपने बेटे जैसा बता रहीं हैं. 

 

इसके अलावा सोनू सूद ने अपने पर्सनल इंस्टाग्राम हेंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें सोनू सूद के बेटे इशान सूद भी अपने पापा की तरह लोगों की मदद करते दिखे. वीडियो देखकर ये साफ पता चल रहा हैं कि बेटा इशान पापा सोनू सूद के काम में उनके काम में बराबर का साथ दे रहें हैं.