Ajay Devgn स्टारर फिल्म 'Thank God' का सॉन्ग 'Manike' आउट

| 16-09-2022 11:43 AM 17
Film Thank God
Source : यूट्यूब Film Thank God

Thank God Song Manike Out: अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा  (Sidharth Malhotra) और रकुलप्रीत  (Rakul Preet Singh)  स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड'  (Thank God) का सॉन्ग 'मणिके' (Manike) रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर आते ही बवाल मचा रहा है. इस गाने में सिद्धार्थ मल्होत्रा और नोरा फतेही की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. 

 

 

 

आपको बता दें कि योहानी (Yohani), जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) और सूर्या रंगनाथन (Surya Ranganathan) ने 'मणिके' (Manike) सॉन्ग को अपनी आवाज दी है. जबकि सॉन्ग के बोल रश्मि विराग (Rashmi Virag) , Dulan ARX (Dulanja Alwis) ने लिखे हैं. 

 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'थैंक गॉड' (Thank God) रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. फिल्म की स्टार कास्ट में शामिल अजय देवगन (Ajay Devgn), सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और डायरेक्टर इंद्र कुमार (Indra Kumar) के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है.

नीचे देखिए फिल्म 'थैंक गॉड' का सॉन्ग 'मणिके'