एसएमपीटीइ करेंगा व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल छात्रों को मेंटर 

| 09-03-2020 4:30 AM No Views

सोसायटी ऑफ़ मॉशन पिक्चर्स एन्ड टेलीविज़न इंजिनीयर्स के द्वारा पैट्रिक ग्रिफिस (ग्लोबल प्रेजिडेंट, एसएमपीटीइ) और बारबरा लांगे (एक्जक्यूटिव डायरेक्टर, एसएमपीटीइ)  के भारत आगमन  के सम्मान में रात्रिभोज  का आयोजन किया गया।  इस अवसर पर मुख्य अतिथि फिल्म निर्देशक सुभाष घई और ऑस्कर पुरस्कार विजेता रसूल पूकुट्टी भी उपस्थित थे।  इस कायर्क्रम का आयोजन एसएमपीटीइ के इण्डिया सेक्शन चेयरमैन उज्ज़वल एन निर्गुड़कर और कमेटी के सदस्य आर एम राव , एस एस नॉयर , शैलेश परब , विक्रम जोगळेकर और राहुल पूरव  के द्वारा किया गया।

एसएमपीटीइ करेंगा व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल छात्रों को मेंटर 

इस आयोजन में फिल्म और टेलीविजन के वैश्विक तकीनीकी और कला दोंनो के पक्षों के बारे डिस्कशन किया गया. इस आयोजन में सोसायटी ऑफ़ मॉशन पिक्चर्स एन्ड टेलीविज़न इंजिनीयर्स और व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल के मध्य में एक आधिकारिक  घोषणा भी की गयी जिसके अन्तर्गत एसएमपीटीइ अपने वैश्विक सिनेमा के अनुभवों के साथ व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल  के छात्रों को प्रशिक्षित और मेंटर करेगा।

एसएमपीटीइ करेंगा व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल छात्रों को मेंटर 

और पढ़े: देश की पहली महिला PM बनेंगी विद्या बालन ?