‘Kundali Bhagya’ के आगामी सीक्वेंस के लिए Shraddha Arya और Anjum Fakih ने अपनाया सरदारों का लुक!

| 13-01-2023 3:31 PM 18

ज़ी टीवी का पॉपुलर शो 'कुंडली भाग्य' पिछले कुछ हफ्तों से अपने दर्शकों को कई दिलचस्प ट्विस्ट्स दिखा रहा है. इस शो में अर्जुन सूर्यवंशी का रोल निभा रहे शक्ति अरोड़ा, प्रीता (श्रद्धा आर्य) और ऋषभ लुथरा (मनित जौरा) की ज़िंदगियों में आने वाली तमाम मुश्किलों की वजह रहे हैं. जहां श्रद्धा और शक्ति इन तमाम उतार-चढ़ाव भरे सीक्वेंस की शूटिंग करते हुए बढ़िया वक्त बिता रहे हैं, वहीं इस शो में आ रहे नए-नए मोड़ दर्शकों में भारी दिलचस्पी जगा रहे हैं. अब आगे जो होने वाला है, उसे देखकर दर्शक हैरान रह जाएंगे!

 

हाल के एपिसोड में दर्शकों ने देखा कि राखी (अनीषा हिंदुजा) पूरे परिवार को उस वक्त की याद दिलाती है, जब पंडित जी ने कहा था कि करण जिंदा है और उनके आसपास है. राखी ने उनसे यह भी बताया कि अर्जुन ही करण है, लेकिन किसी ने उनकी बात पर यकीन नहीं किया. अब सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रीता (श्रद्धा आर्य) और सृष्टि (अंजुम फकीह) सरदार का वेश बदलकर अर्जुन (शक्ति अरोड़ा) के घर जाने का फैसला करते हैं, ताकि वो उसकी असली पहचान पता लगा सकें. जहां प्रीता और सृष्टि इनकम टैक्स ऑफिसर्स बनकर अर्जुन के घर जाने की योजना बना रही हैं, वहीं उन्हें सरदारों वाले लुक में देखना दिलचस्प होगा.

 

अपने किरदार के वेश बदलने के बारे में बताते हुए श्रद्धा कहती हैं, “कुंडली भाग्य मेरे लिए शुरुआत से ही बड़ा चैलेंजिंग शो रहा है, लेकिन इसमें कोई शक नहीं है कि मैं इसके हर पल का मजा लेती हूं और इससे बहुत कुछ सीखती हूं. जब मुझे पता चला कि अंजुम और मुझे पगड़ी बांधे हुए सरदारों का लुक अपनाना है, तो मैं बहुत उत्साहित हो गई! असल में शुरुआत में पगड़ी और नकली दाढ़ी मूंछ लगाकर एक्टिंग करना थोड़ा मुश्किल और अनकम्फर्टेबल था, लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि यह अपने आप में बिल्कुल अलग अनुभव था. लेकिन मुझे यकीन है कि हम भी इस लुक में बड़े कमाल के लगे. हालांकि मैं अब यह सुनने के लिए इंतजार नहीं कर सकती कि मेरी परफॉर्मेंस पर अब मेरे फैन्स का क्या कहना है.”

 

जहां प्रीता अपने इस नए लुक को पूरी तरह से एंजॉय कर रहीं हैं, वहीं आने वाला ट्रैक निश्चित तौर पर दर्शकों को उनकी सीट से बांधे रखेगा, जहां प्रीता और सृष्टि, अर्जुन का सच पता लगाने के बेहद करीब है. क्या प्रीता कभी ये जान पाएगी कि अर्जुन ही करण है? या फिर अर्जुन की नफरत उन्हें जिंदगी भर के लिए जुदा कर देगी?

ज्यादा जानने के लिए देखिए 'कुंडली भाग्य', हर सोमवार से शुक्रवार रात 9ः30 बजे, सिर्फ ज़ी टीवी पर!