Mukesh Ambani के परिवार में आई खुशी, Shloka Mehta ने दिया बेटी को जन्म

| 31-05-2023 5:19 PM 24
Shloka Mehta-Akash Ambani welcome a baby girl
Source : mayapuri Shloka Mehta-Akash Ambani

Shloka Mehta-Akash Ambani welcome a baby girl: श्लोका मेहता (Shloka Mehta) और आकाश अंबानी (Akash Ambani) दूसरी बार माता-पिता बने हैं.कपल को 31 मई 2023 को प्यारी बेटी का आशीर्वाद (Shloka Mehta-Akash Ambani welcome a baby girl) मिला है. वहीं  मुंबई में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर के लॉन्च और उद्घाटन के दौरान श्लोका की दूसरी प्रेग्नेंसी की खबरें आईं, जहां श्लोका ने पहली बार अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट किया.

आपको बता दें कि बिजनेसमैन मुकेश अंबानी कुछ ही दिन पहले अपने पूरे परिवार के साथ मुंबई के श्री सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे और पूजा-अर्चना की. मुकेश अंबानी अपने पोते को गोद में लिए हुए थे. साथ में आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता भी थीं. श्लोका मेहता  ने दिसंबर 2020 में अपने पहले बच्चे पृथ्वी का स्वागत किया था. इसी बीच श्लोका मेहता क दोस्तों ने उनके बेबी शावर इवेंट का आयोजन किया था.

Akash Ambani Shloka Mehta


आकाश अंबानी और श्लोका अंबानी मार्च 2019 में शादी के बंधन में बंध गए.उनका जश्न गोवा में सगाई की पार्टी के साथ शुरू हुआ, जिसके बाद स्विट्जरलैंड में प्री-वेडिंग गेटअवे था.उसके बाद दोनों शादी के बंधन में बंधे. वहीं उनकी शादी में कई ए-लिस्टर्स जैसे शाहरुख और गौरी खान, बच्चन, दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर, करीना कपूर खान और कई अन्य लोगों ने भाग लिया था.