‘Kushi’ के डायरेक्टार Shiva Nirvana ने Samantha Ruth Prabhu से जुड़ी इस बात का किया खुलासा

सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) आजकल अपने आने वाले दो प्रोजेक्ट्स को फिल्मा रही हैं. पहला ‘सिटाडेल इंडियन चैप्टर’ और दूसरा हैं डायरेक्टर शिव नारायण (Shiva Nirvana) की फिल्म ‘कुशी’ (Kushi) जिसमें उनके साथ साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंड़ा भी (Vijay Deverakonda) है. आजकल फिल्म 'कुशी' को लेकर काफी सारे अपडेट्स सामने आ रही हैं. हाल ही में एक्टर विजय देवरकोंड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर फिल्म ‘कुशी’ के रीलीज हुए नए गाने की शूटिंग के दौरान के पलों को रील बनाकर शेयर किया.

इंडियन एक्सप्रेस (Indian Express) को फिल्म ‘कुशी’ के डायरेक्टर शिव नारायण ने सामंथा रुथ प्रभु के बारे कुछ बाते शेयर करते हुए उन्होंने एक एक्टर के रुप में सामंथा में खूबियों के बारे में बताया कि ‘’एक महान कलाकार के रुप में उनके मन में बहुत सम्मान है’’ सामंथा फिल्म कुशी से पहले शिव नारायण के साथ फिल्म माजिली में काम कर चुकी हैं. शिव नारायण ने सामंथा रुथ प्रभु के बारें यह भी बताया कि कैसे उन्होंने ‘’सैम के साथ ‘माजिली’ (Majili) में काम किया और कहा कि उस समय वह उन्हें एक अच्छे कलाकार के रूप में जानते थे. लेकिन ‘कुशी’ में काम करने के बाद वह समझ गए कि कितनी शानदार एक्टिंग कर सकती हैं’’. आगे शिव नारायण ने कहा कि ‘’सामंथा अपनी लाइनों को बहुत अच्छी तरह से ट्रांसलेट कर सकती है और कैमरे के सामने इस मौके पर उन्हें सुधार सकती है’’. उन्होंने विजय देवरकोंडा और सामंथा दोनों की उनके भावों के लिए तारीफ की.

इसी के साथ शिव नारायण ने सामंथा की तारिफ में और भी कुछ बातों का खुलासा करते हुए उन्होंने समांथा को सुपर स्ट्रॉन्ग कहा. आगे वह फिर से सामंथा की खूबियों की बताते हुए बोले. , "सैम के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि एक बार जब वह कैमरे के सामने होती है, तो उसके दिमाग में जो भी त्रासदी, सदमा, जो भी बुरी खबर होती है, वह थोड़े समय के लिए होती है" उनके कहने का मतलब यह है कि सामंथा किसी भी स्थिति से बाहर आ सकती है और अपना बेस्ट दे सकती है. उन पर चाहे जो भी आफत आए वह कैमरे के सामने आते ही सब भूल जाती हैं. एक्ट्रेस अपनी सारी प्रॉब्लम्स और वो सब कुछ जो उन्हें परेशान कर रही हैं सेट के बाहर छोड़ देती हैं. और यह अभिनेत्री के बारे में सबसे बड़ी बात है.

कुशी एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसे मैथरी मूवी मेकर्स (Mythri Movie Makers) ने बैंकरोल किया है. इस फिल्म में सचिन खेडेकर (Sachin Khedekar), जयराम, मुरली शर्मा (Jayaram Murali Sharma) और वेनेला किशोर (Vennela Kishore) भी हैं. फिल्म कुशी 1 सितंबर 2023 को रिलीज हो रही है.
