Rakhi Sawant VS Sherlyn Chopra: शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत को दिया करारा जवाब, कहा- औरत जात पर धब्बा है तू

Rakhi Sawant VS Sherlyn Chopra: साजिद खान(Sajid Khan) के मी टू मूवमेंट विवाद को लेकर शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बीच लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ जमकर बयानबाजी कर रहे हैं. एक तरफ जहां शर्लिन लगातार साजिद खान के खिलाफ आवाज उठाती नजर आ रही हैं तो वहीं राखी सावंत भी डायरेक्टर के सपोर्ट में खुलकर खड़ी हो गई हैं. वहीं, दोनों के बीच जुबानी जंग जारी है. राखी और शर्लिन एक-दूसरे पर कीचड़ उछाल रहे हैं और एक-दूसरे को अच्छी-बुरी बातें कह रहे हैं.
हाल ही में शर्लिन चोपड़ा ने साजिद खान के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शर्लिन चोपड़ा ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें राखी सावंत को बहुत कुछ सुनाती नजर आ रही हैं. वीडियो में शर्लिन ने राखी का मजाक उड़ाते हुए कहा, "यह शर्लिन चोपड़ा का अश्लील वीडियो है. हे गटर माउथ पॉटी माउथ, डायन भिखारी, घिनौनी, अश्लील महिला, मुंबई क्राइम ब्रांच में जाओ, महाराष्ट्र साइबर सेल में जाओ, पूछो कि क्या शर्लिन चोपड़ा ने तुम्हें अपनी सारी जानकारी दी? वो बताएंगे, हां पूरी जानकारी दी".
आपको बता दें कि साल 2018 में मी टू वेव के दौरान मॉडल से लेकर महिला पत्रकार तक साजिद खान पर यौन शोषण का आरोप लगा था.