Shehzada First Look: 'शहजादा' फिल्म का फर्स्ट लुक Kartik Aaryan, Kriti Sanon दिखे इस अंदाज में

| 22-11-2022 1:14 PM 41
Shehzada First Look: Kartik Aaryan, Kriti Sanon in the first look of the film 'Shehzada' mayapuri

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan ) की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है और अपनी हॉरर कॉमेडी फिल्म `भूल भुलैया 2` की सफलता के बाद अभिनेता साइनिंग की होड़ में लगे हैं और जल्द ही कई बड़ी परियोजनाओं में दिखाई देंगे. 'प्यार का पंचनामा' जैसी कॉमेडी एंटरटेनर फिल्मों से लेकर इंटेंस थ्रिलर 'धमाका' तक, अभिनेता ने वर्षों में विभिन्न शैलियों में कुछ अद्भुत प्रदर्शन दिए हैं. कार्तिक आर्यन का जन्मदिन है आज वह 32 साल के हो गए हैं. इस खास मौके पर उनकी आने वाली फिल्म शहजादा' का फर्स्ट लुक टी-सीरीज ने रिलीज कर दिया है.

इस वीडियो में एक घर का दरवाजा खुलते हुए देख सकते है उसके बाद कार्तिक आर्यन बोलते हुए दिखाई देते है की जब बात फॅमिली पर आए तो विचार नहीं करते डायरेक्ट एक्शन करते है फिर कार्तिक आर्यन घोड़े पर बैठे हुए दिखाई देते है और वह किसी को मरते हुए भी दिखाई देते है उनके इस फर्स्ट लुक वीडियो को देखकर लग रहा है. फिल्म में अच्छी एक्शन देखने को मिलने वाली है.   

 पहले आप उनका फर्स्ट लुक देख लीजिए -
 

फिल्म में कृति सनोन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेडेकर भी हैं. इसका म्यूजिक प्रीतम ने दिया है.  फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, अल्लू अरविंद एस राधा कृष्ण और अमन गिल ने किया है. 'शहजादा' 10 फरवरी 2023 को रिलीज होने वाली है.